अम्बिकापुर@जंगल में पेड़ के नीचे चल रहा था जुए का कारोबार

Share


पुलिस ने 8 जुआरियों से जप्त किए 71 हजार

अम्बिकापुर 10 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। दीवाली का त्योहार का समय नजदीक आते ही जुआरी सक्रिय हो गए हैं। हर गांवों में जुआरियों का कारोबार शुरू हो चुका है। लोग जंगल व सुनसान स्थानों पर जुआ खेलने के लिए अपना ठिहा बना रखे हैं। इसी बीच सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसाझाल जंगल पहाड़ी में जुए का अवैध कारोबार चल रहा था। पुलिस ने दबिश देकर 8 जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस ने जुए के फड़ व जुआरियों के पास से कुल 71 हजार 400 रुपए जब्त किए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
गौरतलब है कि आईजी अजय कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अमित काम्बले द्वारा जुआ सट्टा की कार्रवाई हेतु निर्देश जारी किया गया है। 9 अक्टूबर को बतौली थाना प्रभारी को मुखबिर से जानकारी मिली की थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसाझाल जंगल पहाड़ी मैं करीब आधा दर्जन से ज्यादा जोक जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी ने टीम गठित कर करवाई के लिए पहुंची। पुलिस ने घेरा बन्दी कर अमित कुमार दास पिता बुझन दास उम्र 35 वर्ष निवासी सोनतराई थाना सीतापुर, प्रदीप कुमार पिता गोविन्द प्रसाद गुप्ता उम्र 32 वर्ष सीतापुर, सोनू उर्फ कौशल शर्मा पिता हरिनारायण शर्मा उम्र 30 वर्ष बगीचा जिला जशपुर, दीपक पाठक पिता स्व0 राधेश्याम पाठक उम्र 37 वर्ष बगीचा जिला जशपुर, दीपक कुमार गुप्ता पिता कृष्णा प्रसाद गुप्ता रघुनाथपुर, असफाक अहमद पिता स्व0 करीमुद्दीन उम्र 50 वर्ष सीतापुर, अजय कुमार चौहान पिता मनी राम चौहान उम्र 36 वर्ष पण्डरीपानी थाना पत्थलगांव, सुशील कुमार गुप्ता पिता चन्देश्वर प्रसाद गुप्ता उम्र 42 वर्ष बेलकोटा थाना बतौली के जंगल पहाड़ी में पेड़ के नीचे तीरपाल बिछा कर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने इनके पास से 71 हजार चार सौ रुपए जप्त किए हैं। कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरी आरपी साहू, रामबचन सिंह, बालमुकुन्द सिंह, राजू कुजूर महेन्द्र नाग, राकेश चतुरेश, विजेन्द्र, प्रदीप, लालजीत निकुन्ज, रवि भगत, सैनिक बजरंग पसाद, सलीम, आसन,पुरेन्दर सिंह शामिल रहे।


Share

Check Also

सुरजपुर@क्या अब पुलिस को अपराध पर अंकुश लगाने की सजा उसके परिवार के सदस्यों की जान देकर चुकानी पड़ेगी?

Share जिला बदर के आरोपी ने पुलिसकर्मी की पत्नी व १२ साल की उसकी पुत्री …

Leave a Reply