मनेन्द्रगढ़@बचपन प्ले स्कूल में धूमधाम से मनाया गया नवरात्रि पर्व

Share

मनेन्द्रगढ़ 10 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। बचपन प्ले स्कूल में धूमधाम से वर्चुअल दशहरा पर्व मनाया गया इस अवसर पर हमारे नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंग-बिरंगे कपड़े पहन कर ऑनलाइन क्लास में जुड़े साथ ही 7 विद्यालय की शिक्षिकाओं ने भी सुशोभित वस्त्र धारण कर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर नृत्य एवं गरबा की प्रस्तुति दी जिस से प्रेरित होकर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी नृत्य गीत ड्राइंग एवं नवरात्रि पर भाषण आदि की वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड किया इस दौरान बच्चों को बताया गया कि दशहरे के दिन भगवान राम ने रावण का वध किया इस पर्व को असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के डायरेक्टर भी वर्चुअल प्लेटफार्म पर क्लास में जुड़े रहे विद्यालय की काउंसलर एवं सभी शिक्षिकाओं ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर सभी अभिभावकों एवं बच्चों को नवरात्रि एवं दशहरा की ढेर सारी शुभकामनाएं दी अर्थात उन्होंने बच्चों को यह संदेश दिया कि नवरात्रि में दुर्गा मां के विभिन्न नौ रूपों की पूजा की जाती है जिससे सदैव हम सभी को खुशी ,आशीर्वाद, स्वास्थ्य ,धन ,इंसानियत, भक्ति ,शक्ति और ज्ञान की प्राप्ति होती है। कार्यक्रम को सफल में बनाने संस्था के डायरेक्टर्स ,शिक्षिकाओं, अभिभावकों एवं बच्चों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर@ सबसे पहले घोषणा पत्र जारी कर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी ने बीजेपी-कांग्रेस की बढ़ायी टेंशन

Share -रवि सिंह-बैकुण्ठपुर 24 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले का प्रथम नगर पंचायत पटना का …

Leave a Reply