रायपुर,10 अक्टूबर 2021 (ए)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कवर्धा की दुर्भाग्यजनक घटना के लिये भारतीय जनता पार्टी को दोषी बताते हुये कहा कि कवर्धा सामाजिक समरसता का अभेदगढ़ रहा है । कांग्रेस विधायक मो. अकबर कवर्धा की शांति प्रिय जनता ने प्रदेश में सर्वाधिक मतों से विधानसभा में जिता कर यह बंतादिया है कि कवर्धा गंगा जमुनी तहजीब का शहर है यहां पर सांप्रदायिक तत्वो के लिये कोई स्थान नही है।
भारतीय जनता पार्टी के युवकों ने दो छोटे गुटो की आपसी लड़ाई को सांप्रदायिक तनाव में तब्दील करने का कुचक्र रचा पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि आरएसएस भाजपा विहिप और उसके अनुशांगिक संगठनों के लोग दुर्ग, भिलाई, रायपुर, कुरूद, राजनांदगांव से जाकर वहां माहौल को खराब करने का काम किया है। आईजी के बयान के बाद भाजपा नेताओं की तिलमिला हट बता रही है दाल में कुछ काला नहीं बल्कि पूरी की पूरी दाल काली है। भाजपा के नेता बृजमोहन अग्रवाल द्वारा प्रेसवार्ता कर कवर्धा की तरह ही रायपुर में भी घटना होने की तथा कथित आशंका से स्पष्ट हो जाता है कवर्धा के घटना के पीछे भाजपा से जुड़े लोगों का हाथ है वह घटना का प्रदेश भर में फैलाव करने का षडयंत्र कर रही।
Check Also
रायपुर@ अंबेडकर अस्पताल में लगी आग
Share @ ओटी में ऑपरेशन के दौरान फटा एसी का कंप्रेसर…@ डॉक्टर भागे,ऐसे बची मरीज …