सूरजपुर 05 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। जिला रोजगार अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर के द्वारा 12 अक्टूबर को समय 11ः00 बजे से 2ः00 बजे तक कार्यालय परिसर में प्लेसमेण्ट कैम्प का आयोजन किया जाना है। शिविर में निजी क्षेत्र के नियोजक द ई-पाई डॉट कॉम भ्द्धद्ग श्व&क्कद्बद्ग.ष्शद्व शास्त्री नगर अमहिया रीवा के द्वारा डिलीवरी बॉय के 20 पदो हेतु भर्ती किया जाना। इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण के साथ मोटर साईकिल एवं एन्ड्रोईड मोबाईल होना आवश्यक है।
Check Also
कोरिया@विधायक भईयालाल के प्रयासों से नर्सिंग कॉलेज भवन निर्माण को मिली 8 करोड़ 68 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति
Share -संवाददाता-कोरिया,26 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)।बैकुंठपुर विधायक भईयालाल राजवाडे की मांग के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय …
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur