रजपुर@वरिष्ठ नागरिक है समाज के लिए अनुभवों का भण्डारःपुलिस अधीक्षक

Share

सूरजपुर 02 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। अंतराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर शुक्रवार, 1 अक्टूबर को जिला मुख्यालय सहित जिले के थानों में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करते हुए उनसे फलदार पौधों का वृक्षारोपण कराया गया। पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम में सूरजपुर, विश्रामपुर, जयनगर, झिलमिली क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता सहित पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में वरिष्ठ नागरिकों ने वृक्षारोपण किया। जिले में वरिष्ठ नागरिकों को पुलिस के सम्पर्क में सीधे जोड़ने, उनकी सुरक्षा, देखरेख एवं समस्या-शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए चलाए जा रहे समर्पण अभियान के बारे में मौजूद सीनियर सिटीजन से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बुजुर्ग पूरे समाज के लिए अनुभवों का भंडार है, उम्रभर कड़ा परिश्रम कर परिवार की देखरेख में ज्यादातर समय देते है, हमें उनका महत्व समझते हुए उनका सम्मान और उनकी सेवा करनी चाहिए, उनकी उपस्थिति तथा मार्गदर्शन परिवार और समाज दोनों के लिए कल्याणकारी है, अक्सर प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने के लिए बुजुर्गों के अनुभव बहुत उपयोगी सिद्ध होते है।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी मुख्यालय पीएस महिलाने, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी सूरजपुर गीता वाधवानी, थाना प्रभारी धर्मानंद शुक्ला, वरिष्ठ नागरिक आनंद राम, रामबिलास मित्तल, बृजलाल, राजकुमार, कयासो, रामकृपाल, शंखुल, फूलमेत, समुद्री, साधूराम, सोनिया, सुखबरिया, रखमनिया, रजमन, हीरासाय, परशुराम, बहादूर, रामसाय, अमरसाय सहित पुलिस के अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply