बैकु΄ठपुर@मौसमी रूप से मिलने वाला खाने में स्वादिष्ट होता है मक्का,मूंगफलीःवेदांती तिवारी

Share

जिला पंचायत उपाध्यक्ष खुद बनाई परम्परा को निभाते चले आ रहें हैं प्रतिवर्ष

बैकु΄ठपुर 01 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। जिला पंचायत उपाध्यक्ष खुद बनाई परम्परा को प्रतिवर्ष निभाते चले आ रहें हैं। वर्षों से मक्का मूंगफली भोज रखने का अनोखा शौक, क्षेत्र भर से लोग होते हैं भोज में शामिल। कूड़ेली गांव स्थित अपने फार्म हाउस में वेदांती तिवारी करते है यह आयोजन। राजनीतिक, गैर राजनीतिक सभी आगन्तुकों को जी भर मक्का मूंगफली खाने का मिलता है अवसर। मौसमी रूप से मिलने वाला, खाने में स्वादिष्ट होता है मक्का मूंगफली। लकड़ी की आग में भुने जाते हैं भुट्टे, मूंगफली उबालकर दी जाती है खाने को।
अपनी ही बनाई परम्परा को पूरे मनोयोग से प्रतिवर्ष निभाने की खूबी हर किसी मे नहीं होती, वह भी ऐसी खूबी जिसमें प्रतिवर्ष सात दिवसों तक कोई आयोजन किया जाता रहे वहीं उसके लिए आयोजक बाकायदा सभी को आमंत्रित करते रहें और आगन्तुकों को ससम्मान आदर के साथ मक्के और मूंगफली का लुत्फ उठाने आग्रह करें। ऐसा ही कुछ अनोखा शौक रखते हैं जिला पंचायत कोरिया के उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी जो विगत कई वर्षों से लगातार अपने फार्म हाउस में मौसमी रूप से मिलने वाले मक्का व मूंगफली खिलाने का अपनी तरफ से आयोजन करते हैं वहीं वह क्षेत्र भर से लोगों को बाकायदा आमंत्रित कर इस एक तरह के अलग ही तरह के भोज में शामिल होकर मक्का व मूंगफली का लुत्फ उठाने आग्रह करते हैं।
वेदांती तिवारी जी द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला यह मक्का मूंगफली भोज क्षेत्र भर के लोगों के लिए इन्तेजार का भी विषय रहता है क्योंकि उनके आयोजन में बाकायदा लकड़ी की आग में गर्मा गर्म भूंजा हुआ मक्का खाने का आनन्द मिलता है वहीं उबले हुए नए मूंगफली का भी लोग लुत्फ उठा पाते हैं। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस मक्का मूंगफली भोज में क्षेत्र के जनप्रतिधि व आम लोग सभी का सादर आमंत्रण रहता है और सभी बड़े उत्साह से इस आयोजन में मक्का मूंगफली खाने का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं। जिला पंचायत उपाध्यक्ष जनप्रतिधि होने के साथ साथ एक कृषक भी हैं और उनके गृह क्षेत्र में मक्का व मुगफली की फसल बड़े पैमाने पर लगाई जाती है। वह खुद मक्के व मूंगफली के बड़े तौर पर अपने खेतों में फसल लगाते हैं। प्रतिवर्ष अपने द्वारा ही बनाई परम्परा के निर्वहन को वह अपना क्षेत्र के लोगों के प्रति एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी मानते हैं और कहते भी हैं यह परंपरा जारी रहे,वर्ष भर में एक बार एक साथ यह परम्परा निभाने में उन्हें आत्मसंतुष्टि भी मिलती है वहीं सभी क्षेत्रवासियों से मुलाकात भी हो पाती है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष का इसवर्ष का मक्का मूंगफली भोज अभी तीन दिनों से जारी है जिसमें प्रतिदिन अलग अलग क्षेत्रों से लोग पहुंचकर मक्का मूंगफली खाने का आनंद उठा रहें हैं।


Share

Check Also

बिलासपुर,@ 90 से अधिक अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई,चला बुलडोजर

Share बिलासपुर,14 अक्टूबर 2024 (ए)। बिलासपुर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाए गए …

Leave a Reply