अम्बिकापुर 01 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। सरकारी आवास में लगे पेड़ के डंगालों की छंटाई कराने की मांग कलेक्टर से की है। प्रतापपुर रोड स्थित कलेक्टर बंगला के पीछे निवासी वंदना दत्ता ने कलेक्टर को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि प्रतापपुर रोड, कलेक्टर बंगले के पीछे, बांस और पीपल के पेड़ की डंगाल हाई वोल्टेज तार के ऊपर लटक रही है, आंधी तूफान से तार कभी भी गिर सकता है। दो दिन पूर्व रात्रि में आये आंधी से बांस की डंगाल सड़क पर लटक रही है और तार पर पेड़ की डंगाल आ गई है, जिससे सड़क में चल रहे वाहन एवं अन्य सभी के लिए खतरा लगातार बना हुआ है।
मेरे द्वारा पूर्व में भी तकरीबन 10 सालों से डंगाल के छंटाई के लिए निवेदन किया जा रहा है परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। वंदना दत्ता ने कलेक्टर को पत्र के माध्यम से डंगाल की छंटाई की मांग की है। कोई अप्रिय घटना ना हो सके।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur