अम्बिकापुर 29 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। लगातार हो रही दुर्घटना एवं सड़कों की खराब हालात को देखते हुये बनारस चौक से तत्काल अंबेडकर की मूर्ति को हटाकर किनारे बने चबुतरे में स्थापित करने की मांग नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज ने निगम आयक्त से की है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है क्या अंबिकापुर शहर की स्थिति बनारस चौक पर अंबेडकर की मूर्ति स्थापित है। जो कि तिराहा है और काफी व्यस्त मार्ग है। भारी वाहन सहित अन्य गाडç¸यों का आना जाना लगा रहता है। तिराहा के बीच में पांच मीटर की गोलाई का चौक निर्माण कर अम्बेडकर की मूर्ति स्थापित है जिसके कारण भारी वाहनों का चौक में मुड़ने में अव्यवहारिक स्थिति बन जाती है एवं चौक में आस-पास की सड़क लगातार टूटते रहती है एवं गड्डे बन जाते हैं, एवं उक्त चौक पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही है तथा कई लोगों की जान भी जा चुकी है। लगातार हो रहे दुर्घटनाओं एवं सड़कों की खराब हालात को देखते हुये नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज ने निगम आयक्त को ज्ञापन सौंपकर चौक से अंबेडकर की मूर्ति को किनारे बने चबुतरे में स्थापित करने मांग की है।
Check Also
एमसीबी,@जिले में ध्वजारोहण करेंगी श्रीमती गोमती साय विधायक पत्थलगांव
Share एमसीबी,25 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। पत्थलगांव विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती …