रायपुर,29 सितम्बर 2021 (ए)। कांग्रेस की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. पंजाब कांग्रेस में घमासान पहले से ही चालू है और अब छत्तीसगढ़ में भी फिर से सियासी उठापठक शुरू हो सकती है. 15 विधायकों के दिल्ली जाने पर स्वास्थ्य मंत्री ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि हम सब जानते है की छत्तीसगढ़ में क्या चर्चाएं चल रही है। बदलाव की बात अब खुल गई है, पहले ये बात खुली नहीं थी। भले ही वो कह रहे है की विकास की बात करने गए हैं।विकास कार्य दिखाने वाला कार्यक्रम मुख्यमंत्री तय करते हैं। मुख्यमंत्री के ऊपर जाकर कोई आमंत्रण दें, तो आलाकमान कहेंगे मैं मुख्यमंत्री से बात करता हूं।
छत्तीसगढ़ के 15 विधायक दिल्ली पहुंचे हैं. कुछ और विधायकों के दिल्ली जाने की संभावना है। विधायकों के इस दौरे को छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से बदलाव को लेकर सवाल उठने लगे हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में अभी शांति ही दिखाई दे रही है।
Check Also
रायपुर@ छत्तीसगढ़ में विधायकों का यात्रा भत्ता सरकार ने बढ़ाया
Share रायपुर11 अक्टूबर 2024 (ए)। छत्तीगसढ़ के विधायकों का यात्रा भत्ता बढ़ा कर सीधे दोगुना …