महाराजा अग्रसेन सेवा सदन को खाली कराने के लिए सदस्यों को बैठना पड़ा धरना पर

Share

अम्बिकापुर 28 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के सदस्य को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में धरना पर बैठना पड़ा। दरअसल समिति की मांग है कि अग्रसेन सेवा सदन के अधिग्रहण आदेश को समाप्त कर भवन को समिति को वापस प्रदान किया जाए।
अंबिकापुर शहर के दर्रीपारा स्थित है महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में इन दिनों मेडिकल कॉलेज अस्पताल का एक वार्ड संचालित हो रहा है। जहां जगह के अभाव को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन के द्वारा अग्रसेन सेवा सदन में मरीजों को भर्ती कर उपचार करवाया जा रहा है। इसके विरोध में मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने गए महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के सदस्य अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गए। दरअसल महाराजा अग्रसेन सेवा समिति का कहना है कि कोरोना काल के दौरान समिति के द्वारा अग्रसेन सेवा सदन को कलेक्टर के माध्यम से कोविड मरीजों का उपचार करने के लिए अस्पताल प्रबंधन को दिया गया था। ताकि कोविड मरीजों को आइसोलेट कर उनका उपचार किया जा सके। लेकिन अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में अंकुश लग गया है। बावजूद इसके अस्पताल प्रबंधन अग्रसेन सेवा सदन का अधिग्रहण कर वाह सामान्य मरीजों का उपचार कर रहा है। जबकि अग्रसेन सेवा सदन का मेंटेनेंस समिति द्वारा किया जा रहा है। वही अब महाराजा अग्रसेन सेवा समिति की मांग है कि अस्पताल प्रबंधन अधिग्रहण आदेश को समाप्त कर भवन को समिति को वापस प्रदान करें। अपनी इस मांग को लेकर महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के सदस्य मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में घंटों धरने पर बैठे रहे।


Share

Check Also

बिलासपुर@ बिलासपुर के सेंट्रल जेल में गैंगवार

Share @दशहरा की शाम कैदियों के बीच झड़ड़प,एक घायलबिलासपुर,14 अक्टूबर 2024 (ए)। सेंट्रल जेल में …

Leave a Reply