रायपुर,27 सितम्बर 2021(ए)। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक अभ्यार्थी 25 नवम्बर 2021 तक आयोग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटएसएससीडॉटएनआईसीडॉटइन पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 28 नवम्बर 2021 निर्धारित की गई है। यह परीक्षा आगामी वर्ष 2022 के माह जनवरी-फरवरी में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।
अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 100 रूपए देय होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, वीजा, मास्टर कार्ड, क्रेडिट का डेबिड कार्ड से किया जा सकता है। इसके अलावा भारतीय स्टेड बैंक की शाखाओं में एसबीआई चालान जनरेट करके भी शुल्क का भुगतान कर सकते है। महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग व्यक्तियों और आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों के संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
Check Also
रायपुर@ छत्तीसगढ़ में विधायकों का यात्रा भत्ता सरकार ने बढ़ाया
Share रायपुर11 अक्टूबर 2024 (ए)। छत्तीगसढ़ के विधायकों का यात्रा भत्ता बढ़ा कर सीधे दोगुना …