अम्बिकापुर 27 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। ग्रामीण बैंकों के मुख्य यूनीयन ऑल इंडिया रीजनल रूरल बैंक एम्प्लाइज अस्सोसीएसन द्वारा आहूत हड़ताल के समर्थन में देश की लगभग 21000 से ज्यादा ग्रामीण बैंक की शाखाये बन्द रही। जिसके लगभग 92000 कर्मचारी अपना एक दिन का वेतन कटवा हड़ताल पर रहे।
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक अधिकारी संघ अम्बिकापुर के सचिव सन्नी श्रीवास्तव ने बताया की यह हड़ताल भारत सरकार के ग्रामीण बैंकों में अपनी हिस्सेदारी कम करने के प्रयासों को रोकने तथा ग्रामीण बैंको का एक्कीकरण कर एक भारत एक ग्रामीण बैंक बनाने के मुख्य मांग को लेकर किया गया है। सरकार की हिस्सेदारी घटने से बैंको के निजी हाथों में चले जाने का खतरा होगा। जिससे अन्ततः ग्रामीण जनता प्रभावित होगी एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। सरकार के ऐसे प्रयासों को हर कदम पर चुनौती देते रहेंगे जो देश एवं देशवासियों के हक में प्रितिकुल प्रभाव डालेगा।
Check Also
एमसीबी,@जिले में ध्वजारोहण करेंगी श्रीमती गोमती साय विधायक पत्थलगांव
Share एमसीबी,25 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। पत्थलगांव विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती …