एक आरोपी अब तक फरार नहीं चढ़ा पुलिस के हत्थे
नवागढ़ ,26 सितम्बर 2021 (ए)। बीते दिनों नवागढ़ में महिला से दुष्कर्म व वीडियो वायरल मामले में नवागढ़ पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है लेकिन मामला दर्ज होने के 5 दिन बाद भी एक आरोपी पुलिस की पकड़ से नहीं आया है पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 3 आरोपियों को दिनांक 22.09.2021 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया आरोपियों के द्वारा महिला से दुष्कर्म करने के बाद वीडियो भी बना लिया गया था और उसे वायरल भी किया गया । पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री अरविंद कुजूर के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री पंकज पटेल के द्वारा थाना नवागढ के अपराध क्रमांक 360/2021 धारा 376(डी),342,506बी, 354(ए) भादवि 3,2 (1) एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम, 67,67(ए) आईटी एक्ट में आरोपियो के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने हेतु एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा को मार्गदर्शन प्राप्त हुये।
प्रकरण में विवेचना के दौरान थाना नवागढ क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाला 03 आरोपियो 1. शनी पटेल ऊर्फ शन्नी पाटिल 2. ऋषि ऊर्फ राहूल पटेल 3. मिथलेश पाल को पकडा गया। आरोपियो के द्वारा एक राय होकर पीडिता के साथ सामुहिक दुष्कर्म करना व जान से मारने की धमकी देते हुए दुष्कर्म की विडियो वायरल (प्रसारित) करना। उक्त आरोपियो को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर उक्त अपराध घटित करना स्वीकार किये। आरोपियो 1. शनी पटेल ऊर्फ शन्नी पाटिल पिता कोमल प्रसाद पाटिल उम्र 19 साल 2. ऋषि ऊर्फ राहूल पटेल पिता प्रमोद पटेल उम्र 19 साल 3. मिथलेश पाल पिता रम्मन पाल उम्र 24 साल को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 22.09.2021 को माननीय न्यायालय पेश किया गया था।
उक्त कार्यवाही एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा, थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सउनि दीनानाथ सिन्हा, प्र. आरक्षक मोहन साहू, अशरफ खान, आरक्षक छोटु तेम्बुलकर, राहुल दुबे, भोलाराम साहू, महिला आरक्षक सुनिता जांगडे एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनी भुमिका रही।