शहर के होटलों में आगंतुकों का नहीं दर्ज किया जा रहा पूर्ण विवरण

417
Share

अम्बिकापुर 26 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक अमित कांबले के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व में नव पदस्थ नगर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा द्वारा शहर के होटलों को आकस्मिक चेकिंग की गई। इस दौरान कोतवाली पुलिस एसएचओ अनूप इक्का एवं उनके स्टाफ भी शामिल रहे। जांच में पाया गया है कि होटलों में रजिस्टर जिसमें आगंतुकों के पूर्ण विवरण भरे जाते हैं वह पूर्ण नहीं किया जा रहा है तथा कुछ होटलों में आगंतुकों के ओरिजिनल आईडी कार्ड जैसे आधार कार्ड रख लिया जा रहा है। इस दौरान होटल प्रबनधकों को आगाह किया गया है कि इस प्रकार के कृत्य वे ना करें। आगंतुकों के सिर्फ आईडी कार्ड के फोटो कॉपी ले एवं रजिस्टर में पूर्ण विवरण दर्ज करें।भविष्य में यदि ऐसा नहीं पाया जाता है तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। बाहर के आगंतुकों के पूर्ण विवरण भरकर एक प्रति पुलिस थानों में भी सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस प्रकार का अभियान लगातार शहर में चलाया जाएगा।


Share