सूरजपुर 26 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। वरिष्ठ नागरिक संघ के द्वारा अस्पताल में पहुंचे मरीजों के परिजनों को प्रतिदिन नाश्ता उपलब्ध कराया जा रहा है जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ नागरिक संघ के द्वारा अस्पताल में मरीजों के परिजनों के लिए चाय नाश्ता की व्यवस्था प्रतिदिन सुबह 7:00 से 8:00 तक किया जाता है यह जुलाई माह से लगातार चलाई जा रही है जिस की खूब प्रशंसा हो रही है
संघ के अध्यक्ष लालचंद अग्रवाल ने बताया कि कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह की प्रेरणा से संघ के 70 सदस्य के द्वारा अस्पताल में चाय नाश्ता वितरण की शुरुआत किया गया अग्रवाल ने यह भी बताया की जनहित के सभी कार्या में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं उन्होंने यह भी कहा कि जिला अस्पताल में चाय नाश्ता की वितरण के अलावा भी पूरे साल कई प्रकार के जनहित के कार्य करते हैं इसमें शहर के सभी लोगों का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है वरिष्ठ नागरिक संघ के हरिदास अग्रवाल बांके बिहारी अग्रवाल पवन मित्तल संजय अग्रवाल लोचन प्रसाद गुप्ता महावीर अग्रवाल श्याम देव ठाकुर कन्हैया लाल सिंघल मोतीलाल गुप्ता डोमन चंद साहू रवि शंकर मिश्रा गणेश गुप्ता ओम प्रकाश उपाध्याय सहित अन्य सदस्य सदैव सक्रिय रहते हैं
Check Also
सूरजपुर@अग्रसेन स्टेडियम ग्राउंड में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य राज्योत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Share छाीसगढ़ प्रदेश पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की देन,हम सबको इसे मिलकर संवारना …