62 हितग्राहियों को उज्ज्वला गैस का किया गया वितरण

Share

अम्बिकापुर 26 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। उज्ज्वला योजना के तहत 62 हितग्राहियों को जिला पंचायत के सदस्य और जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता के उपस्थिति मैं उज्जवला योजना के तहत एलपीजी गैस का वितरण किया गया। इस वितरण में क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थिति रहे। युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तम रजवाड़े सोहगा सरपंच सियाराम, शिवपुर सरपंच सविता बैक, करजी भूतपूर्व सरपंच पर्मेंद्र सरजाल, सोहगा के भूतपूर्व उपसरपंच संजीव कश्यप, नारद गुप्ता, दीक्षित शर्मा रमा शर्मा, राम प्रसाद सिंह, विनोद राजवाड़े, सुरेश कुशवाहा, फुलेश कुशवाहा, कुशल अग्रवाल, राकेश सोनी के सानिध्य में वितरण किया गया। जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने एलपीजी गैस के रखरखाव और सुरक्षा संबंधित बातों से अवगत कराया साथ ही सभी हितग्राहियों को अपनी ओर से गैस स्टॉप जलाने के लिए लाइटर निशुल्क उपलब्ध कराया गया। उनके द्वारा क्षेत्र की माताओं एवं बहनों को धुए से होने वाली परेशानियों के विषय में भी गंभीरता से विचार करते हुए अधिक से अधिक लोगों को उज्जवला योजना के तहत जोड़ने का आह्वान किया गया।
राकेश गुप्ता द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत छह लाख का बीमा है, लेकिन मैं नहीं चाहता कि यह बीमा का उपयोग किसी के परिवार में हो। इसी के साथ सारे हितग्राहियों को शुभकामनाओं के साथ उज्जवला योजना का गैस वितरण कराया गया। इस वितरण में स्नेहा एचपी गैस के मैनेजर अंकित चावड़ा शर्मा, अंकुश शर्मा, विकाश तिवारी, नवीन सोनी, ग्राम पंचायत करजी सोहगा सचिव सुनील साहू और बकालो के सचिव जमुना कुशवाहा भी अपनी सहभागिता दी।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply