बेतरतीब खड़े वाहनों पर की चलानी कार्रवाई
अम्बिकापुर 26 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। जिले में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने एवं यातायात सुचारु रुप से चले इसके लिए एसपी अमित कांबले के निर्देशन में शनिवार को एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला एवं सीएसपी अंबिकापुर पुष्पक शर्मा एवं डीएसपी अजाक एसएस पैकरा एवं एसडीओपी ग्रामीण अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में शहर का भ्रमण किया गया। इस दौरान चोपड़ा पारा स्थित चौपाटी क्षेत्र का भ्रमण किया गया और बेतरतीब रूप से खड़े गाडç¸यों पर चलानी कार्रवाई की गई। साथ ही दुकानदारों को आवश्यक समझाइश दी गई की ट्रैफिक व्यवस्था बनाने में सहयोग करें साथ ही आम जनों को निर्धारित जगह पर पार्किंग करने हेतु समझाइश दी गई। आज चोपड़ा पारा से आकाशवाणी चौक तक पैदल गश्त कर उक्त कार्रवाई की गई। जिसमें ट्रैफिक प्रभारी एमऊनल लकड़ा एवं कोतवाली थाना स्टाफ सम्मिलित थे। सरगुजा पुलिस द्वारा आगे भी ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु इस प्रकार की कार्यवाही जारी रखी जाएगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur