पाइपलाइन तोड़ने वाली कंपनी पर कार्रवाई,ट्रक व ट्रैक्टर जब्त

Share

रायपुर,25 सितम्बर 2021 (ए)। रायपुर नगर निगम की टीम ने अब टाटा प्रोजेक्ट केबल कंपनी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। कंपनी के ट्रक, ट्रैक्टर और सारा सामान जब्त कर लिया गया है। ये कार्रवाई निगम के जोन तीन के नगर निवेश विभाग की टीम के अफसरों ने की है। दरअसल इसी कंपनी के काम की वजह से शंकर नगर इलाके में शुक्रवार की दोपहर पाइप लाइन फूट गई थी। आस-पास स्थित मंत्रियों के बंगलों में भी पानी घुस गया था।पाइपलाइन के फूटने की वजह से शहर के 9 वार्डों खमतराई टंकी से नेताजी कन्हैयालाल बाजारी वार्ड क्रमांक 15, वीर शिवाजी वार्ड नम्बर 16, ठक्कर बापा वार्ड नम्बर 17, भनपुरी टंकी से यतियतनलाल वार्ड नम्बर 4, बंजारी माता मंदिर वार्ड नम्बर 5, शंकर नगर टंकी से गुरुगोविन्द सिंह वार्ड नम्बर 29, शंकर नगर वार्ड नम्बर 30, कालीमाता वार्ड नम्बर 11, पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड नम्बर 35 के क्षेत्र में शुक्रवार की शाम पानी की सप्लाय नहीं हो पाई थी। अब निगम इन इलाकों में पानी सप्लाई शुरू किया जा रहा है। पाइपलाइप की मरम्मत का काम भी जारी है।


Share

Check Also

रायपुर,@छत्तीसगढ़ में मोदी,नड्डा,शाह,गडकरी सहित कई बड़े नेता करेंगे भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार

Share रायपुर,27 मार्च 2024 (ए)। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा …

Leave a Reply

error: Content is protected !!