कैट व चेंबर आफ कामर्स ने स्कूलों में किया मास्क दान

Share

अम्बिकापुर 24 सितम्बर 2021(घटती-घटना)। अम्बिकापुर में स्कूलों का संचालन अब होने लगा है जिसमें छात्रों को मास्क पहन कर स्कूल आने का निर्देश दिया गया है। जो बच्चे मास्क पहन कर स्कूल नहीं जाते हैं उन्हे स्कूल के मुख्य द्वार से ही वापस कर दिया जा रहा है जिसके कारण अनेक छात्रों को रोते हुए देखा गया है और इसके लिए अनेक व्यवसायीयों ने कैट सरगुजा एवं चेंबर आफ कामर्स सरगुजा को हस्तक्षेप करने के लिए कहा जिसमे कैट के एवं चेंबर आफ कामर्स के पदाधिकारीयों ने कलेक्टर महोदय से निवेदन किए की किसी भी छात्र को स्कूल से वापस ना भेजा जाए और मुख्य द्वार में ही मास्क रखा जाए और जो छात्र बिना मास्क के स्कूल आ गये हैं उन्हें वहीं पर मास्क उपलब्ध करा दिया जाए। कलेक्टर महोदय ने कैट के इस निवेदन को स्वीकार करते हुये स्कूलों को निर्देशित किए हैं कि मास्क के कारण किसी भी छात्र को स्कूल से वंचित ना किया जाए। कैट सरगुजा एवं चेंबर आफ कामर्स ने आज कार्मेल स्कूल एवं होलीक्रास स्कूल को मास्क दान किए और दोनों संस्थाओं से आग्रह किए की द्वार में मास्क रख दिया जाये जिससे की मास्क की वजह से कोई भी छात्र स्कूल में पढ़ाई से वंचित ना रहे। मास्क वितरण के समय कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल प्रदेश मंत्री पंकज गुप्ता जिला अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी जिला मंत्री राजू छाबड़ा चेंबर अध्यक्ष अजीत अग्रवाल युवा चेंबर से अभीषेक सिंह चेंबर के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम अग्रवाल उपस्थित रहे।


Share

Check Also

सुरजपुर@क्या अब पुलिस को अपराध पर अंकुश लगाने की सजा उसके परिवार के सदस्यों की जान देकर चुकानी पड़ेगी?

Share जिला बदर के आरोपी ने पुलिसकर्मी की पत्नी व १२ साल की उसकी पुत्री …

Leave a Reply