कोरिया पुलिस को चकमा देकर बलात्कार का आरोपी वाहन से कूदकर हुआ फरार

Share

लूचकी घाट के पास की घटना,कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

अम्बिकापुर 24 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। कोरिया जिला पुलिस बलात्कार के आरोपी को जशपुर जिले से पकड़ कर ला रही थी। गुरुवार की शाम 6:30 बजे अंबिकापुर रायगढ़ मार्ग पर स्थित लूचकि घाट के पास पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार हो गया। कोरिया पुलिस ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार मनेन्द्रगढ़ थाने में पदस्थ एएसआई राजेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा बलात्कार व पास्को एक्ट के एक मामले में अपर सत्र न्यायाधीश मनेन्द्रगढ के न्यायालय से जारी गिरफतारी वारंट की तामिली कराने के लिए जशपुर जिले के दुलदुला थाना अंर्तगत ग्राम लोरो बगीचा निवासी आरोपी 23 वर्षीय जगरनाथ राम उर्फ चरकू पिता जगनराम की गिरफ्तारी के संबंध में दुलदुला पुलिस से मदद मांगी गई थी।
दुलदुला थाना प्रभारी द्वारा आरोपी को पकड़कर इसकी सूचना एएसआई को दिलवाई गई जिसके बाद एएसआई राजेन्द्र श्रीवास्तव अपने थाने के ही एक आरक्षक पन्नालाल राजवाड़े जो कि एफएसएल संबंधी कार्य के लिए संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर आया था उसके साथ उसकी निजी कार से आरोपी को लाने के लिए दुलदुला गए तथा वहां से शाम 3 बजे वापस मनेन्द्रगढ़ जाने के लिए निकले।
शाम को 6.30 बजे के करीब जब वे कोतवाली अंर्तगत लुचकी घाट के पास पहुंचे तो कार की गति घाट पर धीमी होने का फायदा उठाकर आरोपी कार से कूद गया तथा अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल झाड़ होता हुआ भाग निकला। काफी देर तक एएसआई व आरक्षक द्वारा उसकी तलाश की गई परन्तु जब उसका पता नहीं चला तो रात 9.30 बजे के करीब दोनों ने कोतवाली पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई जिसपर कोतवाली पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है।


Share

Check Also

बिलासपुर,@ 90 से अधिक अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई,चला बुलडोजर

Share बिलासपुर,14 अक्टूबर 2024 (ए)। बिलासपुर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाए गए …

Leave a Reply