रायपुर,23 सितम्बर 2021 (ए)। छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने सीएम भूपेश बघेल के दिल्ली दौरे को लेकर बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि सीएम भूपेश बघेल अक्टूबर में दिल्ली दौरे पर जाएंगे. वहां राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर तैयारियों की उन्हें जानकारी दे सकते हैं.
कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि बस्तर, सरगुजा और मैदानी इलाकों में किसानों से राहुल गांधी की मुलाकात कराने की तैयारी है. उसके बाद राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे की डेट तय हो सकती है.
रविन्द्र चौबे ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कोल ब्लॉक नीलामी के लिए दबाव बना रही है. रविन्द्र चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार पत्र लिख रही है, लेकिन राज्य सरकार सोच समझकर ही फैसला लेगी. पिछली कैबिनेट में कुछ कोल ब्लॉक के सम्बंध में मुख्यमंत्री ने आपत्ति की है.
वहीं बस्तर में लौह अयस्क की खान को निजी कंपनियों को नीलाम करने पर चौबे ने कहा कि भिलाई स्टील प्लांट के लिए शेष रखने के बाद ही नीलामी की कोई बात हो सकती है. केंद्र सरकार लगातार चिट्ठी लिख रही है. पत्र व्यवहार कहें या दबाव बनाया हुआ है. ऑक्शन के बारे में राज्य सरकार सोच समझ के ही फैसला लेगी.
Check Also
रायपुर@ कोल लेवी और कस्टम मिलिंग घोटाले के आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने की अनुमति मांगी ईओडब्ल्यू ने
Share रायपुर14 अक्टूबर2024 (ए)। ईओडब्ल्यू ने कांग्रेस के शासन काल में हुए 450 करोड़ के …