10 सब इंस्पेक्टर पदोन्नत कर बनाये गये इंस्पेक्टर

Share


रायपुर,22 सितम्बर 2021 (ए)। डीजीपी डीएम अवस्थी द्वारा विभिन्न इकाईयों में पदस्थ 10 सब इंस्पेक्टर को इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति एवं नवीन पदस्थापना आदेश जारी किये गये हैं। जारी पदोन्नति आदेश के अनुसार नवीन इकाई में आमद उपरांत ही पदोन्नति मान्य की जाएगी।
इन्हें मिली पदोन्नति-
भरत लाल साहू राजनांदगांव से जशपुर, नरेंद्र बहादुर सिंह राजनांदगांव से मुंगेली,श्री रूप सिंह साहू बालोद से कबीरधाम, रामशंकर मिश्रा कोरबा से मुंगेली, संतोष साहू बस्तर से जशपुर, नीलकंठ साहू बेमेतरा से मुंगेली, जगन सिंह कंवर सरगुजा से सूरजपुर, जनकराम कुर्रे कोरिया से जशपुर, शिवप्रसाद सिंह सूरजपुर से कोरिया, नंदलाल राठिया कोरबा से जशपुर


Share

Check Also

रायपुर@ कार के ऊपर बैठकर धू्रमपान, पुलिस ने दबोचा

Share रायपुर,18 अप्रैल 2025 (ए)। लापरवाही पूर्वक कार के ऊपर बैठकर धूम्रपान करने वाले वायरल …

Leave a Reply