नशीला कप सिरप के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Share

अम्बिकापुर 22 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। नशिला कप सिरप के साथ गांधीनगर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से 100- 100 एमएल 99 नग कफ सिरप जब्त किया है। पुलिस ने इसके खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार 21 सितंबर को मुखबिर से गांधीनगर पुलिस को जानकारी मिली कि शिव मंदिर के पास तुर्रापानी फुन्दुरूडिहारी में एक युवक कफ सिरप बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। थाना प्रभारी गांधीनगर अलरिक लकड़ा टीम के साथ मौके पहुंचे। पुलिस को देख कर युवक भगने लगा। पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ा और उसके पास रखे थैले की तलाशी ली तो 100-100 एमएल का 99 नग शिशिया जिस पर मैक्स कफ सिरप लिखा पाया गया। जिसकी कीमत 11682 रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी सिराज पिता स्व0 नूर मोहम्मद उम्र 40 वर्ष निवासी मोमिनपुरा पर्सडाड को गिरफ्तार कर इसके खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अलरिक लकडा, सउनि रविन्द्र प्रताप सिंह, दिलीप दुबे, राधा यादव, अतुल सिंह, अनिल सिंह, समिनुल हसन, देवनारायण पैकरा, इन्द्रदेव तिर्की राजेश्वर खलखो सक्रिय रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में विधायकों का यात्रा भत्ता सरकार ने बढ़ाया

Share रायपुर11 अक्टूबर 2024 (ए)। छत्तीगसढ़ के विधायकों का यात्रा भत्ता बढ़ा कर सीधे दोगुना …

Leave a Reply