खुले में कचरा फेंकने पर लगेगा जुर्माना, सफाई कर्मियों पर होगी कार्रवाई

Share


नगर निगम एमआईसी की बैठक में स्वच्छता को लेकर लिए गए कड़े निर्णय

अम्बिकापुर 22 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। नगर निगम के डाटा सेंटर में बुधवार को एमआईसी की बैठक महापौर डा. अजय तिर्की की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक मैं निगम सभापति अजय अग्रवाल, एमआईसी प्रमुख शफी अहमद नगर निगम आयुक्त के समक्ष 19 एजेंडों पर निर्णय हेतु प्रस्तुत किए गए थे।
बैठक में स्वच्छता को लेकर कड़े निर्णय लिये गए हैं। अब खुले में कचरा फेंकने पर जुर्माना लगेगा। एरिया के सुपरवाइजर को भी नोटिस दिया जाएगा। जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर वेतन कटौती की जाएगी। वहीं सफाई कर्मियों को लापरवाही पर सीधे बर्खास्त किया जाएगा। बताया गया कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 24 वार्ड जो सफाई के लिए ठेका पर दिए गए हैं। इन वार्डों में भी सफाई को देखकर समस्या सामने आती रही है। महापौर डॉ अजय तिर्की ने कहा कि जिस चीज से अंबिकापुर नगर निगम की पहचान बनी है उसे धूमिल ना होने दें। इसमें हम सभी की बदनामी है। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर कोई भी कर्मचारी इमानदारी से काम नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ नोटिस देकर बर्खास्तगी की कार्रवाई करें। एमआईसी की बैठक में प्लेसमेंट कर्मचारियों के वेतन वृद्धि भुगतान सम्मान रूप से करने संबंध में चर्चा की गई। इसमें निर्णय लिया गया कि कुशल अर्ध कुशल व कुशल कर्मचारियों को श्रम विभाग के नियमानुसार वेतन का भुगतान करें। बैठक में शासकीय नजूल भूखंड आवंटन के संबंध में भी विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया।
बैठक में नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत नए बस्तियों वह विभिन्न स्थानों पर आंतरिक विद्युतीकरण कार्य हेतु विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया। नगर निगम क्षेत्र हेतु 2490 नग एलईडी स्ट्रीट लाइट खरीदी किए जाने के बाद शेष बचे राशि का उपयोग करने हेतु निर्णय लिया गया। एलईडी लाइट हेतु 20 लाख रुपए शेष बच्चे हैं। इसे टेंडर जारी कर खरीदी की जाएगी। जबकि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 4 हजार एलईडी लाइट की जरूरत है।

नो वेंडिंग जोन को किया जाएगा व्यवस्थित

नो वेंडिंग जोन से गुमटी, ठेले हटाए जाने के संबंध में चर्चा की गई। जिसमें एमआईसी की बैठक में नो वेंडिंग जोन से ठेला गुमटी हटाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए सर्वे कर गुमटी और ठेला संचालकों को नंबरिंग किया जाएगा। और उन्हें चिन्हांकित स्थानों पर व्यवस्थित की जाएगी। नवीन वेंडिंग के लिए प्रतीक्षा बस स्टैण्ड के समीप, तालाब के पास गोधनपुर पानी टंकी, गुरुनानक चौक से पानी टंकी तक, आईजी बंगला से संजय पार्क तक, आईटीआई से संनी मंदिर चौक तक बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए सर्वे कराने हेतु निर्णय लिया गया है।

शहर में खोले जाएंगे मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान

शासन द्वारा निगम क्षेत्र अंतर्गत मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान खोजा जाने का प्रस्ताव आया है। इस प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए एमआईसी की बैठक में निर्णय लिया गया कि खाली पड़े मणिपुर चौकी एक दुकान में मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान खोला जाएगा। पूर्व में संचालित मणिपुर चौकी भवन खाली पड़े हुए हैं।


Share

Check Also

धमतरी@धमतरी में गुंडे से परेशान ग्रामीणों का टूटा सब्र का बांध,पीट पीटकर ले ली जान

Share धमतरी,16 मार्च 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई …

Leave a Reply