थाना-चौकी प्रभारी नियमित आयोजित कर रहे चलित थाना

Share


कई समस्याओं का त्वरित निराकरण भी किया

सूरजपुर 21 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता* ने पुलिस व आमजनों के साथ मैत्रीय संबंध बढ़ाने को लेकर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत थाना-चौकी प्रभारियों को उनके क्षेत्र के हाट-बाजारों सहित अन्य जगहों पर नियमित रूप से चलित थाना लगाने के निर्देश दिए थे। इसी परिपेक्ष्य में पिछले दिनों थाना रामानुजनगर के रामानुजनगर, नावापाराकला, चौकी तारा के ग्राम तारा, चौकी रेवटी के ग्राम नरोला के साप्ताहिक बाजार, चौकी उमेश्वरपुर के ग्राम उमेश्वरपुर, चौकी बसदेई के ग्राम शिवप्रसादनगर व चौकी खड़गवां के सुखदेवपारा में चलित थाना लगाया जहां मौजूद सरपंच सहित पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में लोगों की समस्याओं को सुना और कई का निराकरण भी किया।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को कानून की जानकारी देते हुए अपराध से बचने की सलाह दी। नशा को नाश का कारण बताते हुए गांव को नशा मुक्त बनाने की समझाइश देने के अलावा वर्तमान में हो रहे एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी, बैंक का अधिकारी अथवा कर्मचारी बन कर मोबाइल से आधार कार्ड एवं एटीएम कार्ड की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर बैंक खातों से रकम पार करने की घटित हो रही घटनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को देते हुए ठगी का शिकार होने से बचने की समझाईश दी। सूरजपुर पुलिस के वरिष्ठ नागरिकों की पुलिस के सम्पर्क में लाने, देखरेख व समस्या के त्वरित निराकरण समर्पण अभियान, महिला-बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने हिम्मत कार्यक्रम व समस्या-शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु संवाद नंबर 7999161672 के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया गया और इसका लाभ लेने की समझाईश दी।


Share

Check Also

बिलासपुर,@ 90 से अधिक अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई,चला बुलडोजर

Share बिलासपुर,14 अक्टूबर 2024 (ए)। बिलासपुर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाए गए …

Leave a Reply