साक्षरता सप्ताह पर कार्यक्रम आयोजित

Share

राजा मुखर्जी-


कोरबा 20 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कोरबा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस एवं साक्षरता सप्ताह के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राध्यापकों द्वारा प्रेरणा गीत का गायन किया गया। साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रम जैसे वाद-विवाद, भाषण, निबंध, चित्रकला, मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई।इन गतिविधियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं में किताबी ज्ञान के अलावा पाठ्य सहगामी क्रियाओं को भी परखा गया। साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत स्थानीय व्यंजन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कार्यक्रम में शामिल छात्राओं द्वारा ठेठरी-खुरमी, कुसली, चीला चटनी आदि स्थानीय पकवानों को बनाकर उनकी प्रदर्शनी लगाई गई।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर@ सबसे पहले घोषणा पत्र जारी कर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी ने बीजेपी-कांग्रेस की बढ़ायी टेंशन

Share -रवि सिंह-बैकुण्ठपुर 24 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले का प्रथम नगर पंचायत पटना का …

Leave a Reply