बैकु΄ठपुर 19 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ के मूख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरिया जिले को उनके द्वारा 95 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी गई है! मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदासों महंत, कोरबा सा॑सद श्रीमती ज्योत्सना महंत, पूरा मंत्रिमंडल एवं सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो की उपस्थिति में वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास कर कोरिया जिले को 95 करोड़ के विकास कार्यो की सौगात दी है। जिसमें भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में 42 करोड़ 41 लाख 87 हजार के बहुप्रतीक्षित विकास कार्यो की सौगात दी! मथमौर से भैसुन पहुँच मार्ग-सड़क निर्माण पुल पुलिया सहित-7 करोड़ 52 लाख 39 हजार, जनकपुर बायपास मार्ग-3 करोड़ 35 लाख 78 हजार, भगवानपुर से मां चांग देवी पहुँच मार्ग-पुल पुलिया सहित-4 करोड़ 18 लाख 46 हजार, घुटरा से मुसरा पहुँच मार्ग-पुल पुलिया सहित-6 करोड़ 9 लाख 94 हजार, केल्हारी चौक से मध्यप्रदेश सीमा तक सड़क निर्माण,पुल पुलिया सहित-2 करोड़ 19 लाख 68 हजार, रजौली खोडरी से बदरा मार्ग पुल पुलिया सहित-7 करोड़ 81 लाख 49 हजार, विक्रमपुर कर्री पोड़ी मार्ग पुल पुलिया सहित-9 करोड़ 15 लाख 38 हजार, सोनहत में स्वामी आत्मानन्द शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल भवन रिनोवेशन, प्रयोगशाला निर्माण व अधोसंरचना विकास कार्य-58 लाख 82 हजार, भरतपुर में स्वामी आत्मानन्द शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल भवन रिनोवेशन, प्रयोगशाला निर्माण व अधोसंरचना विकास कार्य-1 करोड़ 49 लाख 93 हजार की सौगात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी है। सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों ने मुख्यमंत्री द्वारा अपने क्षेत्र में करोड़ों रुपए की विकास कार्यों की सौगात देने पर क्षेत्र की जनता की ओर से बहुत-बहुत आभार प्रगट किया है।
Check Also
बैकुण्ठपुर@ सबसे पहले घोषणा पत्र जारी कर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी ने बीजेपी-कांग्रेस की बढ़ायी टेंशन
Share -रवि सिंह-बैकुण्ठपुर 24 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले का प्रथम नगर पंचायत पटना का …