Breaking News

हैदराबाद के मशहूर गणेश लड्डू की कीमत 18.90 लाख रुपये लगी बोली

Share


हैदराबाद ,19 सितम्बर2021 (ए)। हैदराबाद के सबसे लोकप्रिय 21 किलो के लड्डू बालापुर गणेश की रविवार को 18.90 लाख रुपये के सर्वकालिक रिकॉर्ड के साथ नीलामी की गई। आंध्र प्रदेश विधान परिषद के सदस्य रमेश यादव ने तेलंगाना के नादरगुल के एक व्यापारी मैरी शशन रेड्डी के साथ प्रसिद्ध लड्डू खरीदा। इसकी बोली 1,116 रुपये में शुरू हुई और कुछ ही मिनटों में सैकड़ों भक्तों द्वारा जोरदार जयकारों के बीच इसे अब तक ंकी सबसे ऊंची बोली के लिए नीलाम कर दिया गया। यादव ने इसे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी को उपहार करार दिया।


Share

Check Also

अनूपपुर@प्रशासन के साथ पत्रकारों की ऐतिहासिक बैठक : निष्पक्ष पत्रकारिता को मिला नया संबल

Share कलेक्टर एवं एसपी ने दिया भरोसा ‘पत्रकारों की सभी समस्याओं का होगा निष्पक्ष समाधान‘ …

Leave a Reply