शासन के खाते से पैसा गमन करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Share

पृथवीलाल केशरी-


रामानुजगंज 19 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। शीला बड़ा पति डॉ अरविन्द तिग्गा, उम्र 45 वर्ष द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि शासकीय विदेशी मदिरा दुकानों का संचालन नवीन सार्वजनिक उपक्रम छ0ग0 स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड रायपुर द्वारा किया जा रहा है। वाड्रफनगर स्थित शासकीय विदेशी मदिरा दुकान के सुपरवाईजर परमेन्द्र मेहता द्वारा घटना दिनांक 01.04.21 से दिनांक 10.06.21 के दौरान विदेशी मदिरा दुकान वाड्रफनगर में मदिरा स्टॉक में कमी एवं व्यापक तौर पर वित्तीय अनियमितता की गई है एवं सुपरवाईजर परमेन्द्र मेहता के द्वारा शासन के खाते में राशि 26,10,280/- रू0 जमा नहीं की गई है। जिले में स्थित शासकीय विदेशी मदिरा दुकान वाड्रफनगर में हुई अनियमितता के संबंध में चार्टेड एकाउन्टेण्ट- सुनील केशवानी एण्ड कम्पनी रायपुर, छ00 द्वारा ऑडिट कर 26,10,280/- रू0 की कमी पाई गई है। नियमों के अनुरूप प्लेसमेंट एजेंसी प्राईम वन वर्क फोर्स प्राईवेट लिमिटेड द्वारा उपलब्ध कराये गये समस्त कर्मचारियों एवं सभी वैधानिक दायित्यों की समस्त जिम्मेदारी प्लेसमेंट एजेंसी की ही है। चूंकि सुपरवाईजर परमेन्द्र मेहता के द्वारा मदिरा स्टॉक में हेराफेरी कर राजस्व की राशि 26,10,280/- रू0 जमा नहीं की गई थी, जिस पर से आबकारी उप निरीक्षक शीला बड़ा की रिपोर्ट पर आरोपी परमेन्द्र मेहता के विरूद्ध अप0 क्र0 119/ 2021 धारा 420, 409 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई थी, आरोपी परमेन्द्र मेहता अपने विरूद्ध दर्ज अपराध की सूचना पाकर अपने निवास रामानुजगंज से फरार था, जिसकी पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक द्वारा आरोपी की अविलंब पतासाजी के निर्देश दिये गये थे। दिनांक 18.09.2021 को आरोपी परमेन्द्र मेहता के रामानुजगंज में देखे जाने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसंतपुर राजकुमार लहरे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपी को रामानुजगंज से पकड़ा गया,जिसे दिनांक 18.09.21 को गिरफ्तार कर आज दिनांक 19.09.21 को न्यायिक रिमाण्ड पर पेश कर जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी वाड्रफनगर कृष्णपाल सिंह, सउनि बालेश्वर महानंदी, प्र0अ अरविन्द प्रसाद, आर0 विजय गुप्ता, केश्वर, बृजभान, अभय सिंह, सुखराम, शैलेश, दलसाय, नरेश आदि की भूमिका सराहनीय रही।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में विधायकों का यात्रा भत्ता सरकार ने बढ़ाया

Share रायपुर11 अक्टूबर 2024 (ए)। छत्तीगसढ़ के विधायकों का यात्रा भत्ता बढ़ा कर सीधे दोगुना …

Leave a Reply