जनपद पंचायत खड़गवां अंतर्गत ग्राम पंचायत कटकोना के शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण धड़ल्ले से है जारी

Share

राजेन्द्र शर्मा-


खड़गवां 18 सितम्बर 2021(घटती-घटना)। जनपद पंचायत खड़गवां के अंतर्गत ग्राम पंचायत कटकोना में राजस्व की भूमि पर अवैध कब्जाधारियों के हौसले बुलंद हैं शिकायत व स्ट्रे के बाद भी अतिक्रमण का सिलसिला बड़े जोरों पर जारी है ग्राम पंचायत के सरपंच के द्वारा दो बार लिखित शिकायत भी किया गया है उसके बाद भी राजस्व विभाग के द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही का ना किया जाना विभाग पर सवाल खड़े कर रहा है।
अवैध अतिक्रमण धारीओ पर कार्यवाही नहीं होने से अतिक्रमण करने वालो की संख्या दिनों-दिन बढ़ रही है जानकारी के अनुसार कटकोना ग्राम पंचायत के सरपंच ने खड़गवां तहसीलदार से 27/8/21 को अवैध अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई कर अवैध कब्जा को हटाने का लिखित आवेदन किया था लगभग बीस दिन होने के बाद महज नौ लोगों का नोटिस कटा गया है जबकि अवैध कब्जा धारीओ कि संख्या पचीस से तीस के लगभग है जो शासकीय भूमि पर धड़ल्ले से मकान का निर्माण कार्य करा रहे हैं। ग्राम पंचायत कटकोना के सूत्रों से मिली जानकारी से कि इस शासकीय भूमि की खरीदी ब्रिक्री कर नोटरी भी कराया गया है और उसी के तहत शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण कार्य हो रहा है सूत्रों से ये भी जानकारी मिल रही हैं कि अवैध मकान निर्माण कर्ताओं द्वारा ये कह जा रहा है कि हमने जमीन पैसा दे कर लिया है और मकान का निर्माण कार्य कर रहे हैं। इस संबंध में ग्राम पंचायत कटकोना के सरपंच ने बताया कि इस शासकीय भूमि पर पुलिस चौकी के निर्माण कार्य का प्रस्ताव 25/1/2021 किया है। जबकि ये मामला काफी सुर्खियों में रहने के बाद कार्यवाही नहीं होना विभागीय अधिकारियों पर सांवलिया निशान खडा करता है। इस संबंध में हल्का पटवारी 5 से जानकारी चाही उन्होंने ने कहा कि मैंने नौ लोगों का नोटिस तामिल करा दिया हू और जाच प्रतिवेदन भी कार्यलय में प्रस्तुत कर दिया हू आगे की कार्यवाही उच्च अधिकारियों को करनी है


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर@सोनार उत्थान समाज का होली मिलन कार्यक्रम बैकुंठपुर पटना एवं रिक्त पदों की नियुक्ति

Share – संवाददाता –बैकुंठपुर, 28 मार्च 2024 (घटती-घटना)। सोनार उत्थान समाज कोरिया जिला बैकुंठपुर एवं …

Leave a Reply

error: Content is protected !!