Breaking News

सूरजपुर@माननीय तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश सूरजपुर ने अंधे कत्ल के आरोपियों को दी आजीवन कारावास की सजा

Share


डॉग स्मड,लास्ट सीन थ्योरी और कॉल डिटेल बने सजा के मुख्य आधार

-संवाददाता-
सूरजपुर,28 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। मामले में दिनांक 03.01.2024 को ग्राम नमदगिरी निवासी नरेश देवांगन ने थाना सूरजपुर में सूचना दिया कि सुनील देवांगन दिनांक 02.01.2024 के शाम 7 बजे घुमने निकलने पश्चात् रात भर घर नहीं आने पर सबेरे 8 बजे करीब विजय शौच करने सोहन के खेत तरफ गया था तो देखा कि खेत में एक व्यक्ति को पड़े हालत में मिलने पर सरपंच पति के जाकर देखने पर सुनील देवांगन का शव होना ज्ञात होने की सूचना पर मर्ग क्रमांक 01/2024 कायम कर शव का पीएम कराया गया जो डॉक्टर के द्वारा शार्ट पीएम रिपोर्ट में मृत्यु की प्रकृति हत्यात्मक लेख किए जाने पर थाना सूरजपुर में अपराध क्रमांक 04/2024 धारा 302 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। मामले की विवेचना निरीक्षक थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे के द्वारा की गई। विवेचना दौरान मौके पर डॉग स्मड की सहायता लेने पर डॉग मास्टर द्वारा मृतक सुनील देवांगन के कमरे में एवं पत्नी लक्ष्मी देवांगन की ओर इंगित करने एवं मुखबीरों द्वारा भी मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवांगन तथा रामकुमार के साथ संबंध होने की सूचना पर लक्ष्मी देवांगन से पूछताछ पर उसने जुर्म स्वीकार कर बताया कि उसका रामकुमार से संबंध होने एवं इसके बारे में पति सुनील को शक होने पर झगड़ा-विवाद करने, दोनों के द्वारा सुनील को मारने की योजना बनाकर गमछा से सुनील के गले को दबाकर हत्या करना एवं लाश को कुछ दूर ले जाकर खेत में लिटा दिया।


Share

Check Also

खड़गवां@17 वर्षों से खडग़वां की कुर्सी पर जमे एसडीओ-शासन की सर्जरी से अछूते

Share फील्ड में हमेशा व्यस्त दिखने वाले एसडीओ…17 साल से नहीं छोड़ी खडग़वां की कुर्सी …

Leave a Reply