Breaking News

राजपुर@पास्को एक्ट के दो अलग-अलग मामले में दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Share


पहला मामला पुलिस ने नाबालिक लड़की को,धमकी देकर दूसरे जिले लेजाकर हवस का शिकार बनने आरोपी हुआ गिरफ्तार


-संवाददाता-
राजपुर,27 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)।

जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के खुटनपरा निवासी आरोपी राहुल कोरवा पिता सोमा कोरवा उम्र 19 वर्ष के द्वारा नाबालिक लड़की को डरा धमका कर दूसरे जिले बैकुंठपुर कोरिया जिला लेजाकर हवस का शिकार बनाने वाले आरोपी राहुल कोरवा पिता सोमा कोरवा, 19वर्ष निवासी से खुटन पारा थाना राजपुर जिला बलरामपुर रा. गंज को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 148/2025 धारा – 137(2), 87, 65(1) भारतीय न्याय संहिता एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 4, 12 के तहत कार्यवाही कर भेजा जेल। दूसरा मामला बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थानाक्षेत्र का ही है आरोपी देव कुमार टोप्पो पिता बीरबल टोप्पो उम्र 20वर्ष जाती उरांव निवासी हरगवां थाना शंकरगढ़ जिला बलरामपुर रा. गंज . के द्वारा दशमी क्लास में पढ़ने वाली को गिरफ्तार कर पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा जेल।


Share

Check Also

कोरबा@चिकित्सा सेवा में उत्कृष्ट योगदान हेतु हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. अविनाश तिवारी, डॉ. संजय पांडेय, डॉ. एस. पालीवाल हुए सम्मानित

Share -संवाददाता-कोरबा,27 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)।कोरबा जिले के वरिष्ठ, लब्धख्याति,अनुभवी और ऊर्जावान चिकित्सकों ने ऊर्जानगरी कोरबा …

Leave a Reply