पहला मामला पुलिस ने नाबालिक लड़की को,धमकी देकर दूसरे जिले लेजाकर हवस का शिकार बनने आरोपी हुआ गिरफ्तार

-संवाददाता-
राजपुर,27 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)।
जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के खुटनपरा निवासी आरोपी राहुल कोरवा पिता सोमा कोरवा उम्र 19 वर्ष के द्वारा नाबालिक लड़की को डरा धमका कर दूसरे जिले बैकुंठपुर कोरिया जिला लेजाकर हवस का शिकार बनाने वाले आरोपी राहुल कोरवा पिता सोमा कोरवा, 19वर्ष निवासी से खुटन पारा थाना राजपुर जिला बलरामपुर रा. गंज को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 148/2025 धारा – 137(2), 87, 65(1) भारतीय न्याय संहिता एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 4, 12 के तहत कार्यवाही कर भेजा जेल। दूसरा मामला बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थानाक्षेत्र का ही है आरोपी देव कुमार टोप्पो पिता बीरबल टोप्पो उम्र 20वर्ष जाती उरांव निवासी हरगवां थाना शंकरगढ़ जिला बलरामपुर रा. गंज . के द्वारा दशमी क्लास में पढ़ने वाली को गिरफ्तार कर पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा जेल।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur