CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 82

सीतापुर@खाना बनाने के विवाद में छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या

Share

मोबाइल चार्जर के तार से दबाया गला

सरगुजा,15अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में भाई-भाई के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मामूली विवाद ने देखते ही देखते इतना भयावह रूप ले लिया कि छोटे भाई ने गुस्से में आकर बड़े भाई की जान ले ली। हत्या का तरीका भी इतना विचित्र था कि गांव में सनसनी फैल गई। आरोपी ने अपने ही बड़े भाई का गला मोबाइल चार्जर के तार से घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। उक्त घटना सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम खड़ादोरना की है,जहां मंगलवार देर रात खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ। बताया जा रहा है कि मृतक अमोश लकड़ा (22 वर्ष) और उसका छोटा भाई निलेश लकड़ा (19 वर्ष) घर में थे। किसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हुई,जो देखते-देखते झगड़े में बदल गई। गुस्से में निलेश ने पास रखे मोबाइल चार्जर का तार उठाया और अमोश का गला घोंट दिया। कुछ ही मिनटों में अमोश की मौके पर ही मौत हो गई। बुधवार सुबह घटना की जानकारी गांव वालों ने सीतापुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। मृतक के पिता रामचरण लकड़ा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हत्या उसके छोटे बेटे निलेश ने की है। हालांकि, पुलिस को पिता के बयान में भी विरोधाभास मिला है।


Share

Check Also

कोरबा@चिकित्सा सेवा में उत्कृष्ट योगदान हेतु हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. अविनाश तिवारी, डॉ. संजय पांडेय, डॉ. एस. पालीवाल हुए सम्मानित

Share -संवाददाता-कोरबा,27 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)।कोरबा जिले के वरिष्ठ, लब्धख्याति,अनुभवी और ऊर्जावान चिकित्सकों ने ऊर्जानगरी कोरबा …

Leave a Reply