Breaking News

रामानुजगंज@भारी मात्रा में नशे का इंजेक्शन एवं टैबलेट के साथ,नशे का अवैध धंधा करने वाले दो आरोपी हुए गिरफ्तार,

Share

  • पुलिस ने भारी मात्रा में नशे का अवैध कारोबार करने वाले आरोपी
  • मंटू सोनी पिता प्रमोद सोनी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम टंडवा थाना गढ़वा झारखंड,हाल निवास वार्ड क्रमांक 07 रामानुजगंज को गिरफ्तार भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

रामानुजगंज/बलरामपुर,13 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर के द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत सभी थाना चौकी प्रभारियों को नशा करने वालों एवं नशे का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु सख्त निर्देश दिया गया है,जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के दिशा निर्देश एवं एसडीओपी रामानुजगंज बाजीलाल सिंह के मार्गदर्शन में रामानुजगंज पुलिस के द्वारा मुखबिर तैनात कर नशे का अवैध धंधा करने वालों पर नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान दिनांक 12.10.25 को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मंटू सोनी पिता प्रमोद सोनी उम्र 21 वर्ष निवासी सोनार मोहल्ला टंडवा थाना गढ़वा झारखंड हाल मुकाम वार्ड क्रमांक 07 रामानुजगंज का भारी मात्रा में नशीला इंजेक्शन एवं टैबलेट रखा है और रामानुजगंज रिंग रोड में ग्राहक की तलाश में घूम रहा है,कि सूचना पर रामानुजगंज पुलिस द्वारा घेराबंदी कर संदेही मंटू सोनी को पकड़कर पूछताछ करने पर उसने अपने हाथ में रखे झोले में नशे का इंजेक्शन और टेबलेट रखना और ग्राहक की तलाश में घूमना स्वीकार किया, मंटू के हाथ में रखे झोले को गवाहों के समक्ष तलाशी लेने पर झोले से 210 नग ड्डद्यश्चह्म्ड्ड5शद्यड्डद्व टेबलेट,07 एम्पुल ह्म्द्ग&शद्दद्गह्यद्बष् इंजेक्शन एवं 05 एम्पुल ड्ड1द्बद्य इंजेक्शन को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया, आरोपी मंटू सोनी से उक्त नशे का इंजेक्शन और टेबलेट कहां से मिला है पूछताछ करने पर उसके द्वारा गोदरमाना झारखंड निवासी दिलीप उर्फ भलटू गुप्ता पिता मनोज गुप्ता से खरीद कर ग्राहकों को बेचने के लिए लाना बताया गया,प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एंड टू एंड कार्यवाही करते हुए आरोपी दिलीप गुप्ता के गोदरमाना स्थित घर में दबिश देकर उसे पकड़ा गया, तथा आरोपीगण मंटू सोनी एवं दिलीप गुप्ता के विरुद्ध थाना रामानुजगंज में अपराध क्रमांक 170/25 धारा 21(सी) हृष्ठक्कस् ड्डष्ह्ल के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अजय साहू थाना प्रभारी रामानुजगंज, उप निरीक्षक बृजमोहन गुप्ता,सहायक उप निरीक्षक अतुल दुबे,प्रधान आरक्षक मायापति सिंह,नारायण तिवारी,महामाया शर्मा, विजय गुप्ता,आरक्षक आनंद गुप्ता , निकेश सिंह की विशेष भूमिका रही।


Share

Check Also

खड़गवां@17 वर्षों से खडग़वां की कुर्सी पर जमे एसडीओ-शासन की सर्जरी से अछूते

Share फील्ड में हमेशा व्यस्त दिखने वाले एसडीओ…17 साल से नहीं छोड़ी खडग़वां की कुर्सी …

Leave a Reply