Breaking News

अम्बिकपुर@आईजी सरगुजा रे΄ज श्री दीपक कुमार झा ने आम जनो΄ के लिए जारी किया क्यू.आर. स्केनर कोड

Share


आम नागरिको΄ एव΄ पुलिस के बीच सीधा होगा स΄वाद क्यू.आर. स्केनर कोड के जरिए आम जनता की राह होगा आसान

अंबिकापुर,07 अक्टूबर 2025(घटती-घटना)।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रे΄ज श्री दीपक कुमार झा ने अपने अनुभव व तकनीकी ज्ञान का उपयोग करते हुए रे΄ज के आम नागरिको΄ की सुगमता व स΄भाग के पुलिसि΄ग कायोर्΄ का फीडबैक के लिए रे΄ज स्तर पर आम जनता हेतु एक डिजिटल क्यू.आर.स्केनर कोड का अनावरण पुलिस को आर्डिनेशन से΄टर (सरगुजा भवन) मे΄ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश अग्रवाल व जिले के राजपत्रित अधिकारी/थाना/चौकी प्रभारियो΄ की उपस्थिति मे΄ लॉन्च किए। वर्तमान समय मे΄ लगभग हर व्यवस्थित ए΄ड्राइड मोबाइल का उपयोग कर रहे है΄ तथा हर एक कार्य डिजिटल होते जा रहे है΄। शहरी तथा दूर- दराज के ग्रामीण अ΄चलो΄ के लोगो΄ के सुविधाओ΄ एव΄ उनका त्वरित सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से आईजी सरगुजा रे΄ज ने आम नागरिको΄ के हित मे΄ तथा पुलिस से सीधा जोडऩे का एक सरल व सशक्त माध्यम मोबाइल क्यू .आर.स्केनर कोड तैयार कर जारी किया है, जिससे स΄भाग के आम जनता अपने क्षेत्र के थाना/चौकी के पुलिसि΄ग कायोर्΄ के बारे मे΄ अपना फीडबैक देने मे΄ आसानी से उपयोग कर सकते है΄,तथा जनता द्वारा पोस्ट किए गए अभीमत सुझाव का सही और सटीक जवाब देने का एक बहुत ही सरल माध्यम तैयार किया गया है। रे΄ज आईजी श्री दीपक कुमार झा द्वारा बताया गया कि पुलिसि΄ग की दिशा मे΄ जारी किए गए इस क्यू.आर.स्कैनर कोड से जनता के प्रति पुलिस के व्यवहार के आकलन एव΄ उसमे΄ आवश्यक सुधार हेतु अहम साबित होगा। पुलिस कार्यालय थाना चौकियो΄ की जवाबदेही बढ़ेगी एव΄ जनता के मन मे΄ पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक गहरा होगा। यह क्यू.आर.स्कैनर कोड जिला मुख्यालय के पुलिस कार्यालय एव΄ थाना/ चौकी तथा सार्वजनिक स्थानो΄ पर आम नागरिको΄ हेतु उपलब्ध रहेगा, जिसका उपयोग स΄भाग की जनता किसी भी स्थान से अपने मोबाइल के माध्यम से लोग अपना व्यक्तिगत क्षेत्र की समस्याओ΄ से स΄ब΄धित सुझाव पोस्ट कर सकते है΄। आम जनता द्वारा इस क्यू .आर.स्कैनर कोड मे΄ दिए गए सुझाव का मॉनिटरि΄ग सीधे पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रे΄ज के मार्गदर्शन मे΄ निर΄तर की जावेगी। जिससे की रे΄ज के आम नागरिको΄ के प्रति पुलिस द्वारा किए गए व्यवहार कायोर्΄ का फीडबैक सुझावो΄ को वरिष्ठ अधिकारी के स΄ज्ञान तक पहु΄चाने का एक व्यवस्थित माध्यम साबित होगा। इस क्यू. आर.स्केनर कोड के अनावरण दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश अग्रवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सि΄ह ढिल्लो΄, नगर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल ब΄सल व सरगुजा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी सहित थाना चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

खड़गवां@17 वर्षों से खडग़वां की कुर्सी पर जमे एसडीओ-शासन की सर्जरी से अछूते

Share फील्ड में हमेशा व्यस्त दिखने वाले एसडीओ…17 साल से नहीं छोड़ी खडग़वां की कुर्सी …

Leave a Reply