Breaking News

सीतापुर@हत्या के मामले मे आरोपी गिरफ्तार

Share

थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही

शराब पीने के लिए नहीं देने पर मृतक आरोपी को गाली-गलौज कर रहा था,

आवेशित आरोपी ने लकड़ी के फाड़ी से मारकर की हत्या


सीतापुर,05 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ओम प्रकाश मरावी साकिन बटईकेला सीतापुर जिला सरगुजा दिनांक 03/10/25 को थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मुन्ना मरावी प्रार्थी के बडे पिताजी का लड़का है मुन्ना मरावी के घर और प्रार्थी के घर में दिनाक 02/10/25 को नवाखानी का त्यौहार मना रहे थे एवं प्रार्थी मुन्ना मरावी के घर गया था शाम करीब 07.00 बजे ठाकुर राम,मुन्ना मरावी को गंदी गंदी गाली देते जान से मारने की धमकी देते हुए लकडी का डंडा (फाड़ी) से मुन्ना मरावी के सिर में मारपीट किया है, मारपीट करने से सिर से खून निकला है जिसे इलाज हेतु जिला अस्पताल अंबिकापुर ले गए थे जो इलाज दौरान फौत कर गया है, जो वर्तमान मे मामले की मर्ग डायरी प्राप्त होना शेष है, जो प्रकरण मे आरोपी के विरुद्ध थाना सीतापुर मे अपराध क्रमांक 391/25 धारा 296,351(3),115(2), 109(1) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले के आरोपी का पता तलाश कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम ठाकुर राम आत्मज खिरू राम मरावी उम्र 48 वर्ष साकिन बटईकेला थाना सीतापुर का होना बताया,आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर बताया कि घटना दिनांक को मुन्ना मरावी,ठाकुर राम से शराब पीने के लिए मांग रहा था जो आरोपी शराब देने से मना किया जिस बात से नाराज होकर मुन्ना राम, ठाकुर राम को गाली गलौज कर रहा था जो मना करने पर भी नहीं माना जिस बात पर आरोपी ठाकुर राम आवेश मे आकर मुन्ना राम को लकड़ी के फाड़ी से सर मे गंभीर चोट कारित कर दिया था, जो इलाज दौरान फौत हो गया है, आरोपी द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किये जाने पर आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त लकड़ी का फाड़ी एवं घटना के दौरान पहना गया हुआ टीशर्ट जप्त किया गया है, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है, प्रकरण की मर्ग डायरी प्राप्त होने पश्चात मामले मे हत्या से सम्बंधित धारा जोड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायगी। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक गौरव पाण्डेय, उप निरीक्षक रघुनाथ राम भगत,आरक्षक धन्यकेश्वर यादव,राकेश यादव, कृष्णा खेस सक्रिय रहे।


Share

Check Also

सूरजपुर@किसानों के पंजीयन में त्रुटि और ग्रामीणों के वन अधिकार की मांग को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

Share -संवाददाता-सूरजपुर,30 अक्टूबर 2025(घटती-घटना)।जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शिव भजन सिंह मरावी के नेतृत्व में …

Leave a Reply