Breaking News

कोरिया@76 वर्ष की उम्र में भी जनता से जुड़ाव का जज्बा,नवरात्रि पर्व अवसर पर विधानसभा के हर पूजा पंडाल तक पहुंच रहे हैं विधायक भईयालाल

Share

विधायक भईयालाल राजवाड़े देर रात तक नजर आ रहे हैं दुर्गा पूजा पंडालों में,क्षेत्र की जनता भी विधायक को अपने बीच पाकर नजर आ रही है उत्साहित

कोरिया,03 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। बैकुंठपुर विधायक भईयालाल राजवाड़े का 76 वर्ष की उम्र में भी जनसंपर्क का जज्बा पहले जैसा ही नजर आ रहा है और वह शारदेय नवरात्रि पर्व अवसर पर लगातार क्षेत्र की जनता के बीच पहुंच रहे हैं और उन्हें इस पर्व की बधाई दे रहे हैं,भईयालाल राजवाड़े को हाल फिलहाल में काफी सक्रिय देखा जा रहा है क्षेत्र में और वह क्षेत्र के हर दुर्गा पूजा पंडाल तक पहुंचकर लोगों से इस नवरात्रि पर्व में मुलाकात कर रहे हैं उन्हें पर्व की बधाई दे रहे हैं, भईयालाल राजवाड़े देर रात तक दुर्गा पूजा पंडालों में नजर आ रहे हैं,
बता दें कि वर्तमान में नवरात्रि का पर्व चल रहा है और जो इस वर्ष 10 दिनों का है और 11 वें दिन दशहरा है,इस बीच जनता के बीच राजनीति से जुड़े लोगों का पहुंच बढ़ी हुई नजर आ रही है और इस पहुंच के मामले में क्षेत्रीय विधायक अव्वल नजर आ रहे हैं और वह हर गांव के हर दुर्गा पूजा पंडाल तक पहुंचकर जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं। अपने विधायक को अपने बीच पाकर जनता भी क्षेत्र की उत्साहित नजर आ रही है और वह उनके सानिध्य से खुद को सौभाग्यशाली मान रही है,। बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र काफी बड़े क्षेत्र तक विस्तृत है और इस क्षेत्र में दुर्गा पूजा आयोजन करने वाली समितियों की संख्या भी काफी अधिक है,इस अधिक संख्या के बावजूद बैकुंठपुर विधायक थके हुए नजर नहीं आ रहे हैं और वह हर दुर्गा पूजा पंडाल तक पहुंचने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं।
76 वर्ष की उम्र में जनसंपर्क का गजब का जज्बा प्रदर्शित कर रहे हैं विधायक भईयालाल राजवाड़े
बैकुंठपुर विधायक भईयालाल राजवाड़े की उम्र 76 वर्ष से अधिक की हो गई है,इस उम्र में भी उनके जनसंपर्क के जज्बे में कमी नजर नहीं आ रही है,विधायक लगातार देर रात तक दुर्गा पूजा पंडालों में पहुंच रहे हैं और क्षेत्र की जनता के साथ वह समय व्यतीत कर रहे हैं उनके पर्व अवसर के उत्साह में शामिल हो रहे हैं,विधायक के जज्बे को लेकर लोगों का यही कहना है कि विधायक की सक्रियता में कहीं कमी नजर नहीं आती और वह ऊर्जावान ही नजर आते हैं।
दशहरा के दिन भी विधायक पहुंचेंगे कई जगह,कई रावण दहन कार्यक्रम में होंगे शामिल
विधायक भईयालाल राजवाड़े दशहरा के दिन भी सक्रिय नजर आने वाले हैं,दशहरा के दिन वह कई रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे,कई समितियों ने उन्हें आमंत्रित किया है,वह देर रात तक कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे,पटना,चरचा,जमगहना जैसी समितियां विधायक की उपस्थिति में ही रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन करने की तैयारी में हैं।


Share

Check Also

सूरजपुर@किसानों के पंजीयन में त्रुटि और ग्रामीणों के वन अधिकार की मांग को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

Share -संवाददाता-सूरजपुर,30 अक्टूबर 2025(घटती-घटना)।जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शिव भजन सिंह मरावी के नेतृत्व में …

Leave a Reply