Breaking News

खड़गवां@मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना से बन रही सीसी सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट

Share

-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,06 सितंबर 2025 (घटती-घटना)। खड़गवां में सी सी रोड सह नाली निर्माण कार्य मेन रोड गजमरवापारा से पुष्प राज घर तक पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य ठेकेदार मेसर्स नवीन इन्फ्रास्ट्रख्र शिवनन्दन पुर के द्वारा किया जा रहा है जो पूर्ण रूप से घटिया एवं गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य किया जा रहा है सी सी सड़क में उपयोग की जा रही गिट्टी ओवर साइज की है कि एवं सड़क पर बिछाई जा रही प्लास्टिक भी जिस मापदंड की लगाई जानी है उसका उपयोग नहीं किया जा रहा है सीमेंट की मात्रा भी कम उपयोग किया जा रहा है सड़क निर्माण कार्य ठेकेदार के मुंशी के द्वारा मनमाने तरीके से ही सी सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सड़क निर्माण स्थल पर फिर मजदूरों के सारे लाखों रुपए की सी सी सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है निर्माण स्थल पर ना ही ठेकेदार का कोई इंजिनियर उपस्थित रहता है और ना ही विभागीय इंजिनियर जिससे ठेकेदार के मुंशी मनमाने तरीके से बिना गुणवत्ता युक्त समाग्री के सी सी सडक निर्माण कार्य किया जा रहा है। ग्राम पंचायत खड़गवां के सरपंच एवं स्थानीय मोहल्ले वासीयों के द्वारा सी सी सडक निर्माण कार्य घटिया सामग्री से बनाए जाने के विरोध के बाद भी ठेकेदार का मुंशी अपनी दबंगई से सी सी सडक का 85 प्रतिशत कार्य कर लिया है। जब सी सी सडक निर्माण स्थल पर उपस्थित मुंशी ने बताया कि ओवर साइज की 30 से 40 एम एम गिट्टी इसलिए इस्तेमाल किया जा रहा है 20 एम एम की गिट्टी नहीं मिल रही है इसलिए ओवर साइज गिट्टी का उपयोग कर सी सी सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है हमें विभागीय इंजिनियर में इस ओवर साइज गिट्टी को लगाने के लिए मना नहीं किया है इसलिए हम सी सी सडक निर्माण कार्य कर रहे हैं?
जब हमने ग्राम पंचायत खड़गवां के सरपंच सुखित लाल अगरिया से सी सी सडक निर्माण कार्य के संबंध में चर्चा की तो उन्होंने ने कहा कि मेरे द्वारा निर्माण कार्य स्थल पर गया हूं वहां पर ना तो ठेकेदार का कोई इंजिनियर मिलता है ना ही विभागीय इंजिनियर मिला है और मेरे द्वारा इंजिनियर एवं ठेकेदार को घटिया सामग्री लगाने जैसे गिट्टी ओवर साइज सीमेंट कम प्लास्टिक गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य लगाया जा रहा है उसके संबंध में फोन से गुणवत्ता युक्त के लिए कहा गया था मगर उसके बाद भी गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य किया जा रहा है।
साइड पर नहीं रहते हैं इंजीनियर
जिसके कारण ठेकेदार अपनी मनमानी से लाखों रुपए की सी सी सडक का निर्माण कार्यों को अंजाम दे रहा हैं। जबकि मुख्य मंत्री ग्राम गौरव पथ योजना से सड़क हर गांव कस्बे को एक दूसरे से जोड़ने की योजना से सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। मगर ये मुख्य मंत्री ग्राम गौरव पथ योजना ठेकदार एवं अधिकारियों के भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया है। अधिकारी गुणवत्ता और मापदंडों का ही पालन ना करते हुए करोड़ों की सी सी सड़कों का निर्माण कार्य करा रहे हैं। विभागीय अधिकारी सी सी सडक पर जिस सामग्री का उपयोग करने की बात कर रहे हैं वहीं सामग्री का सी सी सड़क निर्माण कार्य में उपयोग नहीं कर रहे हैं।
स्थानीय जनप्रतिनिधि भी कर रहे विरोध
भाजपा कार्यकर्ता उदित नारायण सिंह मोहल्ले का निवासी के द्वारा भी मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना से हो रही घटिया एवं गुणवत्ता विहीन सी सी सड़क निर्माण कार्य का विरोध कर विभागीय इंजिनियर को इस तरह की घटिया सड़क निर्माण को तत्काल रोकने के लिए कहा है पहले सड़क की जांच हो इसके बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जाए मोहल्ले की गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण नहीं होने देंगे।
इंजीनियर कर रहे ठेकेदार की तारीफ
इस संबंध में मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना के इंजिनियर शेखर राव से जानकारी चाही तो उन्होंने ने ठेकेदार के पक्ष लेते हुए बात कही की काम तो बंद है मगर जब स्थल पर जा निर्माण कार्य चालू रहने की जानकारी दी तो उन्होंने कहा कि ठेकेदार के पास टाइम कम है तो कैसा निर्माण कार्य करेगा नहीं तो ठेकेदार के ऊपर पैनाल्टी लग जाएगी। इनके द्वारा दी जानकारी से स्पष्ट होता है कि विभागीय इंजिनियर साफ तौर पर ठेकेदार की तरफदारी कर रहे हैं?


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply