सभी के लिए मास्क लगाकर पहुंचना हुआ अनिवार्य
बिलासपुर,08 जून 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में एक महीने के ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद कल 9 जून,सोमवार से फिर से कामकाज शुरू हो रहा है,लेकिन इस बार माहौल थोड़ा अलग रहेगा,क्योंकि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोर्ट प्रशासन ने सतर्कता बरतने की एडवाइजरी जारी की है। हाईकोर्ट के प्रभारी रजिस्ट्रार जनरल खिलावन राम रिगरी ने सभी वकीलों,पक्षकारों,कोर्ट स्टाफ और अन्य आने-जाने वालों के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि कोर्ट परिसर में मास्क,स्कार्फ या रूमाल से मुंह ढक कर ही आएं,सैनिटाइजर का नियमित उपयोग करें,कोर्ट परिसर में भीड़ न लगाएं तथा अनावश्यक जमावड़े से बचें।
