बिलासपुर@ डैम में डबल सुसाइड,युवक और युवती कूदे

Share


बिलासपुर,08 जून 2025(ए)। अरपा डैम में युवक-युवती के कूदने की खबर आई है। लोगों ने दोमुहानी के पास युवक और युवती को डैम में कूदते हुए देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। युवक और युवती की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। मिली जानकारी के अनुसार,यह पूरा मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है। युवक-युवती के डैम में कूदने की खबर मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है और दोनों की तलाश में जुट गई है। फि लहाल युवक और युवती का कोई सुराग नहीं मिला है और ना ही दोनों की पहचान हुई है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@फैक्ट्री के कर्मचारी की सजगता से चोर पकड़ाया

Share अंबिकापुर,16 जून 2025 (घटती-घटना)। पाइप फैक्ट्री से लगातार सामानों की चोरी करने वाले आरोपी …

Leave a Reply