मनोरंजन @ बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों में खेल रही भूल चूक माफ

Share


सिनेमाई पर्दे पर इस समय बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की फिल्में दिखाई जा रही हैं। इस कड़ी में राजकुमार राव की भूल चूक माफ से लेकर टॉम क्रूज की मिशन इंपॉसिबल 8 भी शामिल हैं। इतना ही नहीं, इसमें जैकी चैन की कराटे किड लेजेंड्स भी मौजूद है। आइए जानते हैं क्या रहा बुधवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। करण शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म भूल-चूक माफ को भी सिनेमाघरों में रिलीज हुए 13 दिन हो चुके हैं। राजकुमार राव और वामिका गब्बी अभिनीत यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन कर रही है। बुधवार यानी कि रिलीज के 13वें दिन भूल चूक माफ ने 1.63 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं मंगलवार को फिल्म ने 2.2 करोड़ रुपये की कमाई की थी,जो फिल्म की गिरती कमाई की ओर इशारा करती है। अभी तक फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो इसने 64.98 रुपये कमा लिए हैं।राजकुमार राव और वामिका गब्बी अभिनीत भूल चूक माफ’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 13 दिन हो चुके हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही हैं और इसने अपने बजट
से ज्यादा की कमाई भी कर ली है। लेकिन फिल्म निर्माताओं ने निर्णय लिया है कि यह फिल्म 6 जून यानी कि शुक्रवार से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो जाएगी। हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल-द फाइनल रेकनिंग भी भारतीय दर्शकों को सिनेमाघरों में अपना दीवाना बना रही है। फिल्म को रिलीज हुए 19 दिन हो चुके हैं। बुधवार के दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला, जिसने 1.43 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं मंगलवार को फिल्म ने 76 लाख रुपये कमाए थे। इसके अलावा कुल कमाई की बात करें तो मिशन इम्पॉसिबल-द फाइनल रेकनिंग ने अभी तक 93.76 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। अब बहुत जल्द टॉम क्रूज की यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।चाइनीज सुपरस्टार जैकी चैन की फिल्म कराटे किड लेजेंड्स भी भारतीय दर्शकों को दिखाई जा रही है,जो 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ओपनिंग डे पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.6 करोड़ रुपये कमाए थे,इसके बाद से फिल्म की कमाई में गिरावट जारी है। बीते दिन यानी कि बुधवार को कराटे किड लेजेंड्स ने 44 लाख रुपये कमाए थे। वहीं मंगलवार को इसने 58 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। अभी तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 8.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।


Share

Check Also

मनोरंजन @ प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म द राजा साब की प्री-टीजर जारी

Share प्रभास की फिल्म द राजा साब के टीजर का इंतजार अब खत्न हुआ। फिल्म …

Leave a Reply