नई दिल्ली,06 जून 2025। भारतीय क्रिकेट टीम 20 जून से इंग्लैंड का दौरा करने वाली है जहां उसे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैै। उससे पहले टीम इंडिया में एक नया कोच शामिल होने वाला हैै। ये कोच हाल ही में आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के साथ काम करता हुआ दिखा था। अब आईपीएल 2025 की उपविजेता पंजाब का साथ छोड़कर टीम इंडिया का दामन थामने वाले हैं। रॉक्स ने ऐलान किया कि वह पंजाब किंग्स के साथ अपना कार्यकाल समाप्त करने के बाद भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के नए स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के रूप में शामिल होंगे
