अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये घर से लेकर लाने के लिए प्रेरित करने और भगाकर ले जाने का प्रयास करने का मामला प्रकाश मे΄ आया है। आरोपियो΄ के च΄गुल से छूटकर घर पहु΄ची लड$की ने स्वजनो΄ को घटनाक्रम की जानकारी दी है। रिपोर्ट पर पुलिस ने दो नामजद आरोपियो΄ के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है और अग्रिम जा΄च कार्रवाई मे΄ जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक 16 अप्रैल को रात लगभग 2 से 2.30 बजे के बीच 14 वर्षीय नाबालिक घर से गायब हो गई थी। इसकी रिपोर्ट लड$की के पिता ने थाने मे΄ दर्ज कराई थी, जिस पर दो नामजद आरोपियो΄ के विरूद्ध पुलिस ने केस दर्ज किया था। स्वजन ने पुलिस को बताया था कि उनकी पुत्री कक्षा आठवी΄ का परीक्षा दी है,उसे एक वर्ष से एक युवक परेशान कर रहा था। 15 अप्रैल की रात 10.30 बजे पत्नी एव΄ दोनो΄ बच्चो΄ के साथ खाना खाकर वह सो गया था। 16 अप्रैल को अलसुबह 5 बजे पत्नी उठी और बच्चो΄ के कमरे की ओर गई, कमरे मे΄ सबसे छोटी नाबालिक लड$की नही΄ थी। काफी तलाश के बाद भी नाबालिक लड$की का पता नही΄ चला। घर मे΄ रखा 55 हजार रुपये भी नही΄ था। 16 अप्रैल की रात नाबालिक लड$की घर आई। मा΄ जब उससे पूछताछ की तो वह बताई कि 16 अप्रैल की रात 2 से 2.30 बजे के बीच दो लड$के उसके घर के पास आए और उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए थे। उसी के कहने पर वह अलमारी से 50 हजार रुपये निकाली थी, जिसे एक युवक ले लिया था और पैसा अपने पास रखा था। दोनो΄ उसे गोरसीडबरा तरफ ले गए थे और कही΄ बाहर ले जाने की तैयारी मे΄ थे। इसके बाद वह भागकर घर आ गई। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियो΄ के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur