अंबिकापुर@अमेरा खदान में खड़े 7 ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर,23 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। अमेरा खदान में खड़े 7 ट्रकों से 580 लीटर डीजल चोरी कर लिया गया था। मामले में लखनपुर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 13 दिसंबर को घटना को अंजाम दिया था।
जानकारी के अनुसार बिलसापुर निवासी पंकज गांधी ट्रक चलवाने का काम करता है। 13 दिसंबर को अपने 7 ट्रकों को कोयला लोड करवाने लखनपुर के अमेरा खदान भेजा था। सभी ट्रक चालक 13 दिसंबर की रात को ट्रक में ही सोए थे। इस दौरान देर रात को कुछ लोग आए और ट्रक ड्राइवरों को वाहन से नीचे न उतरने व जान से मारने की धमकी देकर सभी ट्रकों से 580 लीटर डीजल चोरी कर लिया था। दूसरे दिन ट्रक चालकों ने मामले की रिपोर्ट लखनपुर थाना में दर्ज कराई थी। ट्रक चालक चौनपुर पलामू झारखंड निवासी सजाद अंसारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कर रही थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी डाकेश्वर उर्फ सोनू प्रजापति उम्र 19 वर्ष, विशाल प्रजापति उम्र 18 वर्ष निवासी पुहपुटरा चिलबिलपारा थाना लखनपुर व ओम प्रकाश उर्फ पप्पू प्रजापति उम्र 19 वर्ष निवासी रेलवे स्टेशन के पास बिश्रामपुर सूरजपुर हाल मुकाम पुहपुटरा चिलबिलपारा थाना लखनपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस
की धारा 303(2), 309(4), 310 (2) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, सहायक उप निरीक्षक सिदयुस लकड़ा, प्रधान आरक्षक मुक्ति तिर्की, आरक्षक दशरथ राजवाड़े, जानकी प्रसाद राजवाड़े, अनिल, अमरेश दास, हरी अगरिया सक्रिय रहे।


Share

Check Also

रायपुर@प्रर्दशन कर रहे बीएड सहायक शिक्षकों ने पुलिसकर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप

Share @ फाड़ दिए कपड़े किया बैड टच@ फिर जोर जबर्दस्ती कर ठूंस दिए बस …

Leave a Reply