@दोस्तों के साथ विधायक ने महिला का किया गैंगरेप…
@जमीन हड़पने का भी आरोप…
@ तो ऐसे मिलेगी बहन-बेटियों को सुरक्षा?
बदायूं,22 दिसम्बर 2024 (ए)। यूं तो भाजपा के तमाम बड़े नेता महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा का दावा करते हैं, लेकिन यहां तो बीजेपी विधायक ने ही कांड कर दिया। कांड भी कोई छोटा-मोटा नहीं। बीजेपी विधायक हरीश शाक्य, बरेली के कारोबारी समेत 3 लोगों के खिलाफ गैंगरेप और जमीन हड़पने का आऱोप लगा है। साथ ही महिला का वीडियो भी बनाने का आरोप है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई एमपी-एमएलए कोर्ट के आदेश पर की गई है. कोर्ट ने 10 दिन के भीतर रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए थे।
Check Also
पटियाला@ किसानों का दिल्ली कूच फिलहाल टला
Share पंधेर ने केंद्र से 14 फरवरी से पहले चंडीगढ़ में मीटिंग करने को कहापटियाला …