¸खडगवा@ग्राम पंचायत सकरिया के रोजगार सहायक का फर्जीवाड़ा

Share


¸खडगवा,02 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। खडगवा ग्राम पंचायत सकरिया में मनरेगा में पदस्थ रोजगार सहायक के द्वारा दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर ग्राम पंचायत सकरिया में धड़ल्ले से कार्य कर रहा है। सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यो में भी काफी भ्रष्टाचार भी किया गया है संबंधित फाइलों की जाच अगर सही तरीके से की जाये तो कई बडे बडे भ्रष्टाचार के मामले सामने आ जाएंगे और ऐसे कई मामले भी सामने आये हैं और कई भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई भी हुई है मगर खडगवा ग्राम पंचायतों में हुए निर्माण कार्य मे सब जाच पूर्ण होने के बाद भी ग्राम पंचायत सकरिया के रोजगार सहायक पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं कि गई जबकि कि इस रोजगार सहायक की शिकायत भी आठ से दस बार हो चुकी है ।
इस ग्राम पंचायत सकरिया के रोजगार सहायक धमेंद्र कुमार साहू के द्वारा एक ही समय पर दो संस्था में उपस्थित रहकर कार्य किया जाना दस्तावेजों के आधार पर प्रमाणित हो रहा है उसके बाद भी पिछले दस वर्षों से आज तक शिकायत की जांच नहीं हुई या जनपद पंचायत खड़गवां के अधिकारियों का पूरा संरक्षण इस रोजगार सहायक धमेंद्र कुमार साहू को प्राप्त है क्या ?
पूर्व सी ई ओ ने इस संबंध मे जानकारी दी थी संबंध में हमने ग्राम पंचायत सकरिया के रोजगार सहायक के शिकायत जांच कराई है मगर मैं अब सेवानिवृा हो रहा हूं मेरे बाद के अधिकारी ही कुछ कार्यवाही करेंगे । इस संबंध मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी से जानकारी चाही तो उन्होंने ने कहा कि मैं अभी स्थानांतरण में आया मुझे इस संबंध में जानकारी नहीं है ।


Share

Check Also

सूरजपुर@वरिष्ठ नागरिक संघ ने जिला मुख्यालय में 15 जगहों पर किया प्याऊ का शुभारंभ

Share सूरजपुर,19 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर (छ.ग.) द्वारा सूरजपुर शहर मे΄ प्रतिवर्ष समय समय पर …

Leave a Reply