कोरबा@बिना वजह ट्रेनों को रद्द करने के विरोध में कांग्रेस का 13 को रेल रोको आंदोलन

Share


कोरबा,09 सितम्बर 2023 (घटती घटना) प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा को घेरने अब हर तरफ से कांग्रेस रणनीति बना रही है। अब प्रदेश से होकर गुजरने वाली ट्रेन बंदी के मुद्दे को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार और रेलवे के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है। प्रदेश भर में 13 सितंबर को कांग्रेस रेल रोको आंदोलन करेगी। जिले में 13 सितंबर को रेल रोको आंदोलन पर जानकारी देते हुए बताया गया के वर्षों से भारतीय रेलवे आम जनता के भरोसेमंद सस्ता और सुलभ परिवहन का पर्याय हुआ करता था जिसे मोदी राज में रेलवे के विश्वसनीयता को खत्म करके निजी हाथो में बेचने का षड्यंत्र रचा जा रहा है द्य यहीं कारण है के बिना कोई कारण बताए और बिना किसी ठोस वजह के ट्रेनों को खासकर त्योहारों के मौसम में अचानक बंद कर दिया जा रहा है जिससे महीनो पहले यात्रियों द्वारा कराए गए रिजर्वेशन को कैंसल करना पड़ रहा, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान होने साथ साथ गंतव्य पर नहीं पहुंचने पर मानसिक प्रताड़ना का भी सामना करना पड़ रहा है द्य देश में ऐसी स्थिति केवल मोदी सरकार के आने के बाद से शुरू हुई है। मोदी सरकार आने से पूर्व केंद्र सरकारें घाटा उठाकर भी रेलवे सुविधाओं का विस्तार करती रही,पर अब मोदी सरकार द्वारा यात्री की सुविधाओं को समाप्त कर रेलवे विभाग को केवल मालवाहक सेवा के लिए रखा गया है जो जल्द निजी हाथों में सौंपने जा सके इसका रास्ता बना रही है। आगे बताया गया के वर्ष 2020 से लेकर 2023 के साढ़े तीन साल के अवधी में 67382 ट्रेनें को रद्द किया गया , सिर्फ यह कहकर की रेल का विस्तार एवं मेंटेनेंस किया जा रहा द्य यदि रेल सेवा में लाइनों की मरम्मत की जा रही है तो यात्री गाडि़यों को बंद कर ज्यादा वजन वाली मालवाहक गाडि़यों की आवाजाही उसी लाइन पर कैसे किया जा रहा है ? रेल बंदी को लेकर समय समय पर प्रदेश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दर्जनों बार देश के प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री को छाीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों के संचालन की व्यवस्था पर पत्र लिखा पर छाीसगढ़ के प्रति केंद्र की उपेक्षा भेदभाव और अव्यवस्था यथावत जारी है , जबकि छाीसगढ़ से लोकसभा के लिए चुने गए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सहित 9-9 सांसद जो प्रदेश के जनता के समस्याओं का समाधान करने के लिए बड़े बड़े वादे किए थे पर अब मानो ऐसा प्रतीत होता है की उन्हें जनता के इस विकराल समस्याओं को लेकर कोई सरोकार नहीं रहा इसलिए जनता की इस विकराल समस्या का समाधान करने उद्देश्य से दिनांक 13 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने छाीसगढ़ से होकर चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल करने के विरोध में प्रदेश भर में रेल रोको आंदोलन करने का ऐलान कर दिया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply