कोरबा, 06 जून 2023 (घटती-घटना)। जीवन में आस्था और मन में विश्वास हो तो कोई भी काम असंभव नही । ऐसा ही नजारा कोरबा में देखने को मिला ,जब अयोध्या की पावन मिट्टी और सरयू का पवित्र जल कोरबा पहुंचा । सोमवार शाम उस वक्त जनसैलाब उमड़ पड़ा जब अयोध्या की पावन मिट्टी और सरयू का पवित्र जल कोरबा शहर के डीडीएम रोड स्थित हनुमान मंदिर पहुंचा । शहर के विधायक जय सिंह अग्रवाल, श्रीमती रेणु अग्रवाल (पूर्व महापौर)सहित समस्त श्रद्धालु अयोध्या की पावन मिट्टी और सरयू का पवित्र जल को प्रणाम कर पंडितो का आशीर्वाद लेकर भव्य स्वागत किया । तत्पश्चात मंत्रोच्चार के साथ श्री अग्रवाल परिजनों एवं भक्तों के साथ मिट्टी और जल लेकर राम दरबार तक नंगे पांव चल मिट्टी और जल को मंदिर के उस गर्भ स्थान में रखें जहां भगवान श्रीराम 12 जून को सदा के लिये विराजमान होंगे। अब जल्द भगवान श्रीराम की अनुपम मूर्ति भी कोरबा पहुंचेगी एवं 12 जून कलश यात्रा के साथ स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महराज की अगवाई में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी तथा शाम 05 बजे विश्व विख्यात कथा वाचिका सुश्री ज्याकिशोरी द्वारा कथा वाचन किया जाएगा।
