सूरजपुर@पंडो बस्ती धनेशपुर पंडरी में रेड क्रॉस टीम द्वारा लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

Share


सूरजपुर,24 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर एस सिंह के मार्गदर्शन में लॉक रामानुजनगर के अंतर्गत ग्राम धनेशपुर पंडरी के पंडो जनजाति लोगों के जन हितार्थ ग्राम पंचायत एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सूरजपुर एवं राज्यपाल द्वारा प्रदा वाहन तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवनगर एवं सेक्टर की टीम के द्वारा वृहद पण्डो स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गयास्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आर.एस सिंह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर द्वारा किया गया उन्होंने लोगों को दीर्घ जीवन हेतु जीवनचर्या का पालन हेतु जागरूक किया कि हम कैसे स्वस्थ रहें। गर्भावस्था जन्म परेशानियों एवं बच्चों के टीकाकरण तथा मौसमी बीमारी से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी आम जनमानस को प्रदान की तथा अपने हाथों से रेडक्रॉस द्वारा प्रदत सैनिटाइजिंग हाइजीन किट का वितरण किया। सरपंच मंगली पंडो तथा उप सरपंच शिव प्रसाद राजवाड़े द्वारा लोगों को स्वास्थ्य विभाग के समस्त जानकारी को अच्छा सा पालन करने के लिए प्रेरित किया ।आयुर्वेद का सियान जतन शिविर भी साथ में आयोजित किया गया जिसमें 12 वयोवृद्ध पंडो लोगों का आयुर्वेदिक उपचार डॉ. मिथिलेश कुमार विश्वकर्मा के द्वारा प्रदान किया गया तथा राहत शिविर के बारे में जानकारी तथा उपयोगिता की चर्चा की। श्महेंद्र यादव द्वारा स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी तथा हाथ धोने के तरीके को भी सिखाया गया। 18 परिवार के कुल लगभग 50 लोगों के समुदाय हेतु जांच शिविर में 46 लोगों का हीमोग्लोबिन शुगर लड प्रेशर आदि परीक्षण किया गया राहुल के द्वारा शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड 26 लोगों का बनाया गया। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला संगठक संदीप गुप्ता रेड क्रॉस संबंधित जानकारी दी। इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग से लक्षणधारी सिंह लेखा प्रभारी प्रॉमिस टोप्पो लैब टेक्नीशियन चांदनी कुशवाहा आरजू नीलिमा एएनएम अभिषेक जायसवाल संजय साहू आर एच ओ, योगेंद्र साहू एवं वसीम खान उपस्थित थे पंचायत विभाग से सरपंच मंगली पंडो उपसरपंच शिव प्रसाद राजवाड़े तथा भूतपूर्व सरपंच बबन राम तथा अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में यह शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।


Share

Check Also

सूरजपुर@महाठग असफाक उल्लाह मामले में सूरजपुर पुलिस ने 7 वें आरोपी को किया गिरफ्तार

Share -शमरोज खान-सूरजपुर,20 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। महाठग अशफ़ाक उल्लाह इस समय अपने पिता साथ जेल …

Leave a Reply