लखनपुर 21 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जजगी में 20 व 21 सितंबर की दरमियानी रात ग्राम जजगी में किराना दुकान के शटर का ताला तोड़ गला में रखे नगद ₹15000 सहित अन्य सामानों अज्ञात चोरों ने किया पार। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम जजगी मुख्य मार्ग स्थित मनोज किराना स्टोर में अज्ञात चोरों के द्वारा बीती रात शटर का ताला तोड़ दुकान के अंदर रखे नगदी रकम सहित सामानों की चोरी की गई । दुकान संचालक मनोज कुमार गुप्ता के 21 सितंबर दिन मंगलवार की सुबह 6:00 दुकान खोलने अपने स्टोर पहुंचा तो देखा शटर का ताला टूटा हुआ है वहीं दुकान के गला में रखे 15000 नगद सोलर पैनल के इनवर्टर बड़ा बैटरा सहित महुआ चावल पेट्रोल तेल साबुन दाल आटा शक्कर सहित अन्य सामानों को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दुकान संचालक ने सुबह 9:00 बजे दी 10:30 बजे लखनपुर पुलिस टीम मौके पर पहुच चोरी की घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की साथ ही दुकान संचालक मनोज कुमार गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराने लखनपुर थाने में आवेदन दिया लखनपुर पुलिस अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच में जुटी है।
Check Also
सूरजपुर@जुआ खेल रहे 4 जुआडि़यों को चौकी बसदेई पुलिस ने किया गिरफ्तार,नगदी रकम,मोबाईल व बाईक किया जप्त
Share -संवाददाता-सूरजपुर,03 दिसम्बर 2025 (घटती-घटना)। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर …
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur